सलमान खान की जुड़वा की 2 हसीनाएं, एक गुमनाम, दूसरी कर रही ये काम
Hindi

सलमान खान की जुड़वा की 2 हसीनाएं, एक गुमनाम, दूसरी कर रही ये काम

सलमान खान की फिल्म जुड़वा
Hindi

सलमान खान की फिल्म जुड़वा

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़वा की रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर डेविड धवन की ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई थीं।

Image credits: instagram
जुड़वा का बॉक्स ऑफिस पर धमाका
Hindi

जुड़वा का बॉक्स ऑफिस पर धमाका

सलामन खान की फिल्म जुड़वा ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। 6.25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 24.28 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
डबल रोल में सलमान खान
Hindi

डबल रोल में सलमान खान

फिल्म जुड़वा में सलमान खान का डबल रोल था। बता दें कि जुड़वा ही वो फिल्म है, जिसमें सलमान ने पहली बार डबल रोल प्ले किया था।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म जुड़वा में 2 हीरोइन

सलमान खान की फिल्म जुड़वा में 2 हीरोइन एक करिश्मा कपूर और दूसरी रंभा थी। इनके अलावा कादर खान, शक्ति कपूर, अनुपम खेर, सतीश शाह, रीमा लागू, मुकेश ऋषि भी थे।

Image credits: instagram
Hindi

कहां है जुड़वा की हीरोइन

फिल्म जुड़वा की हीरोइन की बात करें तो रंभा अब लाइमलाइट से दूर है। वे सालों से गुमनाम हैं। बताया जाता है कि वे 3 बच्चों की मां है और फैमिली में बिजी रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यहां बिजी रहती हैं करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर फिल्मों की जगह वेब सीरीज में बिजी रहती हैं। वे साल में एकाध सीरीज में नजर आ जाती है। इसके अलावा वे एंड्रोसमेंट से भी कमाई करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

तेलुगु फिल्म का रीमेक जुड़वा

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म जुड़वा 1994 में आई तेलुगु फिल्म हैलो ब्रदर का रीमेक है। इसमें नागार्जुन, राम्या और सौंद्रर्या लीड रोल में थे।

Image credits: instagram

कौन है 59 के आमिर खान की नई GF, मुंबई नहीं इस शहर में है ठिकाना

क्या अमिताभ बच्चन को खलने लगी ऐश्वर्य़ा की खूबसूरती, कसा ऐसा तंज

बुढ़ापे में भी हसीन+जवां, सिल्क कुर्ता-प्लाजो में जूही चावला का जलवा

ह‍िरण के गोश्त के लिए ममता कुलकर्णी और इस एक्ट्रेस में हुई थी हाथापाई!