सलमान खान की जुड़वा की 2 हसीनाएं, एक गुमनाम, दूसरी कर रही ये काम
Bollywood Feb 07 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सलमान खान की फिल्म जुड़वा
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़वा की रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर डेविड धवन की ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई थीं।
Image credits: instagram
Hindi
जुड़वा का बॉक्स ऑफिस पर धमाका
सलामन खान की फिल्म जुड़वा ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। 6.25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 24.28 करोड़ का बिजनेस किया था।
Image credits: instagram
Hindi
डबल रोल में सलमान खान
फिल्म जुड़वा में सलमान खान का डबल रोल था। बता दें कि जुड़वा ही वो फिल्म है, जिसमें सलमान ने पहली बार डबल रोल प्ले किया था।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म जुड़वा में 2 हीरोइन
सलमान खान की फिल्म जुड़वा में 2 हीरोइन एक करिश्मा कपूर और दूसरी रंभा थी। इनके अलावा कादर खान, शक्ति कपूर, अनुपम खेर, सतीश शाह, रीमा लागू, मुकेश ऋषि भी थे।
Image credits: instagram
Hindi
कहां है जुड़वा की हीरोइन
फिल्म जुड़वा की हीरोइन की बात करें तो रंभा अब लाइमलाइट से दूर है। वे सालों से गुमनाम हैं। बताया जाता है कि वे 3 बच्चों की मां है और फैमिली में बिजी रहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
यहां बिजी रहती हैं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर फिल्मों की जगह वेब सीरीज में बिजी रहती हैं। वे साल में एकाध सीरीज में नजर आ जाती है। इसके अलावा वे एंड्रोसमेंट से भी कमाई करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
तेलुगु फिल्म का रीमेक जुड़वा
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म जुड़वा 1994 में आई तेलुगु फिल्म हैलो ब्रदर का रीमेक है। इसमें नागार्जुन, राम्या और सौंद्रर्या लीड रोल में थे।