सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़वा की रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर डेविड धवन की ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई थीं।
सलामन खान की फिल्म जुड़वा ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। 6.25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 24.28 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म जुड़वा में सलमान खान का डबल रोल था। बता दें कि जुड़वा ही वो फिल्म है, जिसमें सलमान ने पहली बार डबल रोल प्ले किया था।
सलमान खान की फिल्म जुड़वा में 2 हीरोइन एक करिश्मा कपूर और दूसरी रंभा थी। इनके अलावा कादर खान, शक्ति कपूर, अनुपम खेर, सतीश शाह, रीमा लागू, मुकेश ऋषि भी थे।
फिल्म जुड़वा की हीरोइन की बात करें तो रंभा अब लाइमलाइट से दूर है। वे सालों से गुमनाम हैं। बताया जाता है कि वे 3 बच्चों की मां है और फैमिली में बिजी रहती हैं।
करिश्मा कपूर फिल्मों की जगह वेब सीरीज में बिजी रहती हैं। वे साल में एकाध सीरीज में नजर आ जाती है। इसके अलावा वे एंड्रोसमेंट से भी कमाई करती हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म जुड़वा 1994 में आई तेलुगु फिल्म हैलो ब्रदर का रीमेक है। इसमें नागार्जुन, राम्या और सौंद्रर्या लीड रोल में थे।