Hindi

ये है B-Town के 8 सेलेब्स के आलीशान बंगले के यूनिक नाम

Hindi

शाहरुख खान

शाहरुख खान का घर मुंबई में है। इसका नाम 'मन्नत' है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के घर का नाम जलसा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान

सलमान खान का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में है। उनके घर का नाम गैलेक्सी अपार्टमेंट है।

Image credits: Social Media
Hindi

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपना घर जम्मू में बनवाया है। इस घर का नाम मनाली मेंशन रखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन

अजय देवगन के मुंबई वाले बंगले का नाम शिव शक्ति है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के मुंबई वाले घर का नाम प्राइम बीच है।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल

सनी देओल ने अपने घर का नाम 'सनी विला' रखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान

सैफ अली खान के घर का नाम फॉर्च्यून परेड है।

Image credits: Social Media

सैफ अली खान की फैमिली में आईं 3 हिंदू-सिख बहुएं, कितनों ने बदला धर्मं?

वो मॉडल जिसके लिए Saif ने छोड़ा अमृता को,फिर ऐसे हुई Kareena की एंट्री

बेटे इब्राहिम ने कैसे बचाई सैफ अली खान की जान? हर ओर हो रही चर्चा

B-Town में 7 STAR को मिली है सिक्योरिटी, लिस्ट में आएगा सैफ का भी नाम?