Hindi

शाहरुख़ खान की 7 महाडिजास्टर फ़िल्में, 57 लाख से 9 करोड़ के बीच सिमटीं

Hindi

ये लम्हे जुदाई के

2004 में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 57 लाख रुपए कमाए थे। वीरेंद्र नाथ तिवारी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोजिट रवीना टंडन दिखी थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

इंग्लिश बाबू, देसी मैम

1996 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन परवीन निश्चल ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर 3.78 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म में शाहरुख़ खान और सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Facebook
Hindi

ओह डार्लिंग ये है इंडिया

1995 में रिलीज हुई इस फिल्म ने तकरीबन 1.78 करोड़ रुपए कमाए थे। केतन मेहता निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ दीपा साही की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Facebook
Hindi

त्रिमूर्ति

लगभग 8.58 करोड़ रुपए कमाने वाली यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी। मुकुल आनंद निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर जैसे स्टार्स की अहम भूमिका थी।

Image credits: Facebook
Hindi

माया मेमसाब

केतन मेहता के निर्देशन वाली यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख़ खान के साथ दीपा साही की मुख्य भूमिका थी। फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

किंग अंकल

शाहरुख़ खान के साथ जैकी श्रॉफ और अनु अग्रवाल जैसे स्टार इस फिल्म में थे। राकेश रोशन निर्देशित यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई और इसका कलेक्शन लगभग 2 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Facebook
Hindi

दिल आशना है

1992 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोजिट दिव्या भारती मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म का निर्देशन हेमा मालिनी ने किया था।

Image credits: Facebook

भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप ! 200 करोड़ में बनी मूवी ने कमाए महज़ 12करोड़

3 फिल्मों ने की 1100 करोड़ की कमाई, कभी चॉल में रहता था ये सुपरस्टार

क्यों HIT डेब्यू के बाद खत्म हुआ इस हसीना करियर, लगा 50 FLOP का ठप्पा

Ananya Pandey की ये खूबी नहीं किसी एक्ट्रेस में ! खुद किया था प्रूफ