शाहरुख खान जब फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तो खुद को बेहतरीन एक्टर मानते थे। हालांकि उन्हें जल्द ही एहसास हो गया कि ये इंडस्ट्री टेलेंटेड एक्सर्स से भरी हुई है।
दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट में, शाहरुख खान ने अपने 35 साल के करियर के बारे में बात की है। शूटिंग देखते हुए उन्हें एहसास हो गया कि हर एक्टर उनसे बेहतर है।
किंग खान ने कहा, "हर दिन जागने पर ये एहसास होता है कि सीखने के लिए और भी बहुत कुछ है।" हर बीतते दिन में अपनी कमियां साफ दिखने लगती हैं।
शाहरुख खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक मौका ऐसा आया जब वो खान सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार थे।
बादशाह खान ने याद किया कि वे मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थे, वे 25 फीसदी सस्ती फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे।
इससे पहले शाहरुख खान को पूरा यकीन हो गया था कि दूसरे एक्टर उनसे बेहतर थे। उन्होंने कहा, ''जब मैं सेट पर आया तो मुझे लगा कि मैं बेस्ट हूं, हालांकि ये गलतफहमी जल्द ही दूर हो गई।
शाहरुख खान ने बताया कि मैं हर दिन कुछ ना कुछ नया सीख रहा हूं। मुझे एहसास हो रहा है कि मैं कितना बुरा हूं।
किंग खान ने बताया कि अपने 35 साल के करियर में, जब भी मैं सेट पर जाता हूं, मुझे समझ में आता है कि अभी जानने के लिए कितना कुछ है। हमारे पेशे में हर दिन कुछ नया होता है।
शाहरुख इस समय साल 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म 'किंग' की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम रोल में है, इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है।