Hindi

SRK से आलिया तक, अंबानी की पार्टी में देसी अंदाज में पहुंचे सेलेब्स

Hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी भी इस पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान जहां कियारा ने साड़ी पहन रखी थी। वहीं सिद्धार्थ कुर्ता पजामा में नजर आए।

Image credits: varinder chawla
Hindi

ऐश्वर्या राय बच्चन-आराध्या बच्चन

इस पार्टी में सबकी नजरें ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन पर ही टिकी रहीं क्यों दोनों मां बेटी पंजाबी बार्बी डाल की तरह नजर आईं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी देसी लुक में नजर आए। जहां जेनेलिया ने साड़ी पहन रखी थी। वहीं रितेश शॉर्ट कुर्ते और पजामे में नजर आए।

Image credits: varinder chawla
Hindi

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इस पार्टी में अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आए। इस दौरान उन्हेंने कुर्ता पजामा पहन रखा था।

Image credits: varinder chawla
Hindi

आलिया भट्ट

इस दौरान आलिया भट्ट डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

केएल राहुल और अथिया शेट्टी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बाद पहली बार ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उनके लुक को देख सबकी नजरें उन पर ही टिकी रहीं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे इस पार्टी में रेड साड़ी में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने हैवी मेकअप कर रखा था।

Image credits: varinder chawla
Hindi

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

इस पार्टी में आयुष्मान अपनी रियल लाइफ ड्रीम गर्ल यानी ताहिरा के साथ पहुंचे थे। दोनों का लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने क्रीम साड़ी पहन रखी थी। इसी के साथ उन्होंने हैवी ब्लाउज पहन रखा था।

Image credits: varinder chawla
Hindi

इरा खान-जुनैद

आमिर खान की बेटी इरा खान और बेटा जुनैद भी इस पार्टी में शामिल हुए।

Image credits: varinder chawla

पति की पहली शादी के वक्त बच्ची थीं ये 5 एक्ट्रेस, एक तो बस 1 साल की थी

गैंगस्टर बन छाए 10 स्टार्स, 1 ने हिला डाला BOX OFFICE, छापे 1200 Cr

सनी देओल की 'ग़दर 2' इन मामलों में SRK की 'जवान' पर भारी, जानें कमाई

जिस होटल में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी, उसके एक सुइट का किराया 10 लाख