Hindi

ऐसी दिखने लगीं शशि कपूर की 8 खूबसूरत हीरोइन, 2 उनके परिवार की बहू बनीं

अपने जमाने के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार रहे दिवंगत शशि कपूर ने कई खूबसूरत हीरोइनों के साथ काम किया था। आइए आपको दिखाते हैं उनके साथ काम कर चुकीं हीरोइनें अब कैसी दिखती हैं...

Hindi

आशा पारेख

82 साल की आशा पारेख ने शशि कपूर के साथ 'प्यार का मौसम' जैसी फिल्मों में रोमांस किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

जीनत अमान

'सत्यम शिव सुंदरम' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों में शशि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली जीनत अमान जिंदगी के 73 वसंत पार कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शबाना आजमी

शबाना आजमी 74 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने शशि कपूर के साथ 'फकीरा', 'हीरा और पत्थर' और 'जुनून' जैसी फिल्मों में रोमांस किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

राखी गुलजार

77 साल की हो चुकीं राखी गुलजार को शशि कपूर के साथ 'जानवर और इंसान', 'कभी कभी', 'तृष्णा' और 'बसेरा' जैसी फिल्मों में देखा गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर और शशि कपूर ने 'आ गले लग जा', 'स्वाति', 'आमने सामने', 'माय लव' और 'अनाड़ी' जैसी फिल्मों में  साथ काम किया था। शर्मिला अब 80 साल की हो चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हेमा मालिनी

76 साल की हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में शशि कपूर के साथ काम किया था। इनमें 'दो और दो पांच', 'अभिनेत्री', 'जहां प्यार मिले' और 'मान गए उस्ताद' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नीतू कपूर

नीतू कपूर दिवंगत शशि कपूर की बहू और दिवंगत ऋषि कपूर (शशि कपूर के भतीजे) की पत्नी हैं। शशि और नीतू ने फिल्म दीवार में रोमांस किया था। नीतू अब 66 साल की हो चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बबिता कपूर

77 साल की हो चुकीं बबिता ने शशि कपूर के साथ 'हसीना मान जाएगी' और 'एक श्रीमान एक श्रीमती' जैसी फिल्मों में रोमांस किया था। बाद में बबिता ने शशि के भतीजे रणधीर कपूर से शादी की।

Image credits: Social Media

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Tanushree Dutta, PIX देख पहचानना होगा मुश्किल

Chhaava ने BO पर फिर तोड़े 2 रिकॉर्ड, Pushpa 2, Stree 2 सबको दी पटखनी!

'शाहरुख़ खान भी उन लोगों में हैं, जिनसे मैं बात नहीं करती'

Salman Khan के 10 सबसे धांसू डायलॉग, अब Sikandar के लिए बढ़ गई बेचैनी