Chhaava ने BO पर फिर तोड़े 2 रिकॉर्ड, Pushpa 2, Stree 2 सबको दी पटखनी!
Bollywood Mar 17 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
BO पर 'छावा' की दहाड़ बरकरार
विक्की कौशल स्टारर 'छावा' की रिलीज को 31 दिन हो चुके हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की दहाड़ बरकरार है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितना रहा 'छावा' का 31वें दिन का कलेक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' ने 31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
31वें दिन की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'छावा'
'छावा' 31वें दिन की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म साबित हुई है। इससे पहले विक्की कौशल की ही 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' 5.66 करोड़ के कलेक्शन के साथ टॉप पर थी।
Image credits: Social Media
Hindi
5वें वीकेंड की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'छावा'
'छावा' 5वें वीकेंड में सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी है। इस मामले में इसने 'स्त्री 2' और 'पुष्पा 2' (हिंदी वर्जन) को पछाड़ा है। दोनों की 5वें वीकेंड की कमाई क्रमशः 16 CR और 14 CR थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'छावा' की 5वें वीकेंड की कमाई कितनी हुई है?
छावा ने पांचवें वीकेंड में 22 करोड़ रुपए बटोरे हैं। इसमें शुक्रवार को इस फिल्म में 6.75 करोड़, शनिवार को 7.62 करोड़ और रविवार को 7.63 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
'छावा' का कुल कलेक्शन कितना पहुंचा?
अगर 'छावा' के कुल कलेक्शन की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने नेट 562.38 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 752.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
Image credits: instagram
Hindi
'छावा' का बजट कितना है?
'छावा' का निर्माण लगभग 130 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह की भी अहम् भूमिका है।