डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस की नई हिंदी फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं और इसे बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षाकृत फीका रिस्पॉन्स मिला है।
ए. आर. मुरुगडॉस वैसे तो साउथ इंडियन खासतौर पर तमिल फिल्मों के डायरेक्टर हैं। लेकिन वे 'सिकंदर' से पहले भी 3 हिंदी फ़िल्में बना चुके हैं।
ए. आर. मुरुगडॉस की पहली हिंदी फिल्म 'गजनी' 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी, जिसने 114 करोड़ रुपए भारत में कमाए थे।
मुरुगडॉस ने अक्षय कुमार को लेकर तमिल फिल्म 'थुपक्की' की रीमेक 'हॉलिडे' बनाई, जो 2014 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिट थी। भारत में इसकी कमाई 112.45 अरोड़ रुपए रही थी।
मुरुगडॉस ने सोनाक्षी सिन्हा को लीड रोल में लेकर तमिल मूवी 'मौना गुरु' की रीमेक 'अकीरा' बनाई, जो फ्लॉप रही थी। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में सिर्फ 28.73 करोड़ रुपए कमाए थे।
'सिकंदर' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है। पहले दिन इसने 30 करोड़ के आसपास की कमाई की। फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी खास नहीं है। ऐसे में इसके फ्लॉप होने के चांस ज्यादा हैं।