Bollywood

SRK ने 30 घंटे बिताए हॉस्पिटल में, चार्टड प्लेन से रवाना होंगे मुंबई

Image credits: Instagram

सुहाना और आर्यन खान के पापा की बिगड़ी तबियत

शाहरुख के लिए बीता दिन ( 21 मई ) बहुत बेहतर नहीं कहा जा सकता है। दरअसल वे पिछले 30 घंटों से अहमदाबाद के हॉस्पिटल में एडमिट थे।

Image credits: Social Media

SRK ने किया KKR को जमकर सपोर्ट

इससे पहले शाहरुख खान अपनी को - पार्टनर जूही चावला के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हैदराबाद सरराइजर्स (HR) के खिलाफ सपोर्ट करने पहुंचे थे।

Image credits: Instagram

बादशाह खान ने टीम के साथ मनाया जमकर जश्न

एसआरके ने हैदराबाद सरराइजर्स पर KKR की जीत को मैदान पर ही जमकर सेलीब्रेट भी किया था। इस दौरान डीहाइड्रेशन की वजह से उन्हें आनन- फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था।

Image credits: X/@ImRaina

अहमदाबाद में किया रेस्ट

शाहरुख खान पिछले करीब 30 घंटों से अहमदाबाद के हॉस्पिटल में ही एडमिट थे, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने फैंस के साथ एक्टर की हेल्थ अपडेट शेयर की थी।

Image credits: Instagram

पूजा ददलानी ने शेयर की किंग खान की हेल्थ अपडेट

पूजा ददलानी ने बताया था कि शाहरुख खान अब पहले से बेहतर फील कर रहे हैं। उनके सभी सभी वेल विशर्स और फैंस को थैंक्स।

Image credits: Instagram

शाहरुख खान चार्टड प्लेन से जाएंगे मुंबई

ताजा अपडेट के मुताबिक शाहरुख खान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे चार्टड प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे।

Image credits: Social Media

शाहरुख खान की एक झलक के लिए दिखी फैंस में बेचैनी

हॉस्पिटल में शाहरुख खान को कवर करने के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। हालांकि वे बैकडोर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।  

Image credits: Social Media