शादी के लिए तैयार 36 साल की कंगना रनौत, खुद बताया क्या है उनका प्लान
Bollywood Oct 25 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत
36 साल की कंगना रनौत की मानें तो वे किसी भी आम लड़की की तरह खुद का परिवार बनाना चाहती हैं और शादी करना चाहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फैमिली पर्सन हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, "हर लड़की शादी करने और अपना घर बसाने का सपना देखती है। मैं पूरी तरह फैमिली पर्सन हूं। मेरे लिए यह बेहद जरूरी है।"
Image credits: Instagram
Hindi
कब तक शादी करेंगी कंगना रनौत?
कंगना कहती हैं, "मैं शादी करना चाहती हूं और अपना परिवार चाहती हूं। और यह अगले पांच साल से पहले हो जाएगी। अगर यह अरेंज और लव मिक्स हो तो अच्छा रहेगा।"
Image credits: Instagram
Hindi
कंगना रनौत पुराने रिश्तों पर भी बोलीं
कंगना ने इस बातचीत में कहा, "आप रिलेशनशिप में हमेशा सफल नहीं होते। अगर आपको छोटी उम्र में यह सफलता ना मिले तो आप खुशकिस्मत होते हैं और मेरे साथ यही हुआ।"
Image credits: Instagram
Hindi
रिश्ता चलता तो अपनी पूरी जिंदगी दे देती कंगना
कंगना कहती हैं, "मैं उसे (रिश्ते) लेकर इतनी दृढ़ थी कि अगर जारी रहता तो अपने सारे साल दे देती। किस्मत से उस वक्त मेरा वह रिश्ता चला नहीं। मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे बचा लिया।"
Image credits: Instagram
Hindi
कंगना रनौत के अफेयर्स
ख़बरों के मुताबिक़, कंगना रनौत का नाम आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, तीनों के साथ उनका रिश्ता विवादित तरीके से टूटा।
Image credits: Instagram
Hindi
कंगना रनौत की 'तेजस'
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'तेजस' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित इस फिल्म में आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे।