Hindi

गणपत समेत October 2023 में रिलीज हो रही ये 7 धांसू फिल्में

Hindi

लियो तोड़ेगी जवान का रिकॉर्ड !

सितंबर के बाद अक्टूबर में भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, थलपति विजय की मेगा बजट मूवी मूवी लियो जवान को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

Mission Raniganj

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की मिशन रानीगंज ( Mission Raniganj ) रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल पर बेस्ड है। ये 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

Thank You For Coming

6 अक्टूबर को ही थैंक्यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) भी थिएटर में रिलीज़ हो रही है। इसमें भूमि पेडनेकर ने लीड रोल प्ले किया है।

Image credits: our own
Hindi

Ganapath

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत ( Ganapath) को अक्टूबर महीने की सबसे बड़ी रिलीज बताया जा रहा है। ये मूवी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी ।

Image credits: Youtube
Hindi

Yaariyan 2

दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 ( Yaariyan 2 ) मूवी भी 20 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज़ होगी । ये फिल्म यंग जनरेशन को पसंद आ सकती है।

Image credits: Our own
Hindi

Leo

19 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की अवेटेड मूवी लियो ( Leo ) रिलीज होगी । फिल्मी पंडितों की मानें तो ये फिल्म जवान की कमाई को पीछे छोड़ सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

Bhagwant Keshari

19 अक्टूबर को ही तेलुगू मूवी भगवंत केसरी ( Bhagwant Keshari)  भी रिलीज होगी ।

Image credits: social media
Hindi

Tiger Nageswara

तेलुगू मूवी टाइगर नागेश्वर (Tiger Nageswara)  इस महीने की 20 तारीख को रिलीज हो रही है। रवि तेजा ने इसमें लीड रोल निभाया है।

Image credits: social media

प्रभास ने Salaar हिट कराने अपनाया ऐसा पैंतरा तो SRK ने खेला माइंड गेम

Jawan ने Pathaan को पीटा, SRK की फिल्म ने बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड

हीरो भी प्लास्टिक सर्जरी की दुकान, एक ने तो कराया ठुड्डी पर काम

दुनियाभर में साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर भी Jawan इन 4 मूवीज से पीछे