गणपत समेत October 2023 में रिलीज हो रही ये 7 धांसू फिल्में
Bollywood Oct 01 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Youtube
Hindi
लियो तोड़ेगी जवान का रिकॉर्ड !
सितंबर के बाद अक्टूबर में भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, थलपति विजय की मेगा बजट मूवी मूवी लियो जवान को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
Mission Raniganj
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की मिशन रानीगंज ( Mission Raniganj ) रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल पर बेस्ड है। ये 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
Thank You For Coming
6 अक्टूबर को ही थैंक्यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) भी थिएटर में रिलीज़ हो रही है। इसमें भूमि पेडनेकर ने लीड रोल प्ले किया है।
Image credits: our own
Hindi
Ganapath
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत ( Ganapath) को अक्टूबर महीने की सबसे बड़ी रिलीज बताया जा रहा है। ये मूवी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी ।
Image credits: Youtube
Hindi
Yaariyan 2
दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 ( Yaariyan 2 ) मूवी भी 20 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज़ होगी । ये फिल्म यंग जनरेशन को पसंद आ सकती है।
Image credits: Our own
Hindi
Leo
19 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की अवेटेड मूवी लियो ( Leo ) रिलीज होगी । फिल्मी पंडितों की मानें तो ये फिल्म जवान की कमाई को पीछे छोड़ सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
Bhagwant Keshari
19 अक्टूबर को ही तेलुगू मूवी भगवंत केसरी ( Bhagwant Keshari) भी रिलीज होगी ।
Image credits: social media
Hindi
Tiger Nageswara
तेलुगू मूवी टाइगर नागेश्वर (Tiger Nageswara) इस महीने की 20 तारीख को रिलीज हो रही है। रवि तेजा ने इसमें लीड रोल निभाया है।