तृप्ति ने अपने को-एक्टर रणबीर कपूर को थैंक्स कहा है, जिन्होंने एनिमल मूवी में कन्फेशन सीक्वेंस को एक्ट करने में उनकी मदद की थी।
तृप्ति डिमरी ने बताया कि वे इस सीन को नहीं कर पा रहीं थीं। उन्हें रोना ही नहीं आ रहा था। इसके बाद रणबीर कपूर ने उन्हें ये शॉट करके दिखाया था।
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने अपने एक्सपीरिएंस को बताया है। उन्होंने रणबीर कपूर को बेहद सेफ एंड साउंड एक्टर बताया है।
तृप्ति ने खुलासा किया कि वह उस दिन अपने डायलॉग बार- बार भूल रहीं थीं। वे उसी समय दूसरी फिल्म की शूटिंग भी कर रही थी और इसलिए ठीक से सो नहीं पाई थी।
रणबीर कपूर के सामने एक्टिंग करते समय वो काफी झिझक रहीं थीं। उनपर परफॉरमेंस का प्रेशर था, इसके बाद सांवरिया एक्टर ने उनकी मदद की थी।
वह आमतौर पर इमोशनल सीन ठीक से कर जाती हैं, लेकिन उस शूटिंग के दौरान वह ऐसा नहीं कर पा रहीं थीं। तृप्ति ने कहा, "मैं उस दिन सचमुच स्ट्रगल कर रही थी।"
इसके बाद रणबीर कपूर आगे आए उन्होंने कहा, “तृप्ति, किसका शॉट लें पहले मेरा क्लोज़ या तेरा क्लोज़, तुम मुझे बताओ। हम इस सीन के लिए जैसा आप कहोगें वैसा कर लेंगे।
तृप्ति डिमरी ने कहा कि रणबीर एक डायरेक्टर की तरह सोचते थे। संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर ने उन्हें बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल महसूस नहीं कराया ।