Hindi

Animal का वो सीन, Tripti Dimri के लिए था मुश्किल, रणबीर ने की ऐसे मदद

Hindi

तृप्ति को याद आया एनिमल का किस्सा

तृप्ति ने अपने को-एक्टर रणबीर कपूर को थैंक्स कहा है, जिन्होंने एनिमल मूवी में कन्फेशन सीक्वेंस को एक्ट करने में उनकी मदद की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रणबीर ने की ऐसे मदद

तृप्ति डिमरी ने बताया कि वे इस सीन को नहीं कर पा रहीं थीं। उन्हें रोना ही नहीं आ रहा था। इसके बाद रणबीर कपूर ने उन्हें ये शॉट करके दिखाया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रणबीर को बताया जेंटलमैन

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने अपने एक्सपीरिएंस को बताया है। उन्होंने रणबीर कपूर को बेहद सेफ एंड साउंड एक्टर बताया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

डायलॉग याद नहीं रख पा रहीं थी तृप्ति

तृप्ति ने खुलासा किया कि वह उस दिन अपने डायलॉग बार- बार भूल रहीं थीं। वे उसी समय दूसरी फिल्म की शूटिंग भी कर रही थी और इसलिए ठीक से सो नहीं पाई थी।

Image credits: instagram
Hindi

बड़ी फिल्म का था प्रेशर

रणबीर कपूर के सामने एक्टिंग करते समय वो काफी झिझक रहीं थीं। उनपर परफॉरमेंस का प्रेशर था, इसके बाद सांवरिया एक्टर ने उनकी मदद की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मेरा वो दिन ठीक नहीं था

वह आमतौर पर इमोशनल सीन ठीक से कर जाती हैं, लेकिन उस शूटिंग के दौरान वह ऐसा नहीं कर पा रहीं थीं। तृप्ति ने कहा, "मैं उस दिन सचमुच स्ट्रगल कर रही थी।"

Image credits: instagram
Hindi

रणबीर कपूर ने तृप्ति की मदद

इसके बाद रणबीर कपूर आगे आए उन्होंने कहा, “तृप्ति, किसका शॉट लें पहले मेरा क्लोज़ या तेरा क्लोज़, तुम मुझे बताओ। हम इस सीन के लिए जैसा आप कहोगें वैसा कर लेंगे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एक्टर ही नहीं डायरेक्टर भी हैं रणबीर

तृप्ति डिमरी ने कहा कि रणबीर एक डायरेक्टर की तरह सोचते थे। संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर ने उन्हें बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल महसूस नहीं कराया ।

Image credits: SOCIAL MEDIA

चंकी पांडे ने पहली बार बताया अपना असली नाम! जानिए इसे छुपाते क्यों हैं

ऋतिक रोशन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, जानिए No. 1 पर कौन?

Kangana Ranaut ने Karan Johar को दिया खुला ऑफर, सन्न रह गए सेलेब्रिटी

आशना-अरमान मलिक ने दी रिसेप्शन पार्टी, इस शख्स ने चुराई सारी लाइमलाइट