Hindi

दाऊद की पार्टियों में नाचती थीं ट्विंकल खन्ना? 14 साल बाद खुद बताया सच

Hindi

ट्विंकल खन्ना ने विवादों पर दी प्रतिक्रिया

ट्विंकल खन्ना ने एक दशक पुराने उस विवाद पर रिएक्शन दिया है, जिनमें उनके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस करने का दावा किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अफवाहों पर बात कर रही थीं ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के कॉलम में अफवाहों पर बात की। उन्होंने कहा, "हम पहले ही हेरफेर की ख़बरों की बाढ़ देख चुके। मॉर्फ्ड तस्वीरों से कोरोना उत्पत्ति की अनेकों कहानियों तक।"

Image credits: Social Media
Hindi

मैंने अपना नाम मेनस्ट्रीम टीवी चैनल टिकर में देखा: ट्विंकल

ट्विंकल लिखती हैं, "मैंने अपना नाम एक मेनस्ट्रीम टीवी चैनल टिकर में देखा, जिसमें दावा किया गया कि मैंने दाऊद इब्राहिम के लिए गानों पर पागलों की तरह डांस किया।"

Image credits: Social Media
Hindi

मेरा डांस WWF मैच देखने जैसा : ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा, "यह ध्यान में रखते हुए कि मेरे बच्चे भी सोचते हैं कि मेरा डांस स्किल एक अकेले पहलवान और गुरुत्वाकर्षण के बीच WWF मैच देखने जैसा है..."

Image credits: Social Media
Hindi

ट्विंकल खन्ना ने अपनी बात जारी रखी

ट्विंकल ने बात आगे बढ़ाते हुए लिखा, "...समाचार चैनलों को पता होना चाहिए कि दाऊद इब्राहिम ने ज्यादा अच्छे परफॉर्मर्स को चुना होगा। लेकिन फेक न्यूज की दुनिया ऐसी ही है।"

Image credits: Social Media
Hindi

2010 में आई थी ट्विंकल के दाऊद की पार्टी में परफॉर्म की खबर

2010 में एक न्यूज चैनल ने दावा किया था कि ट्विंकल दाऊद इब्राहिम की पार्टियों में परफॉर्म करती हैं। उनका यह विवाद खूब चर्चा में रहा था। पूरे देश को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने भी दिया था वायरल खबर पर रिस्पॉन्स

अक्षय कुमार ने भी 2010 में इन ख़बरों पर रिस्पॉन्स दिया था और कहा था कि अगर ऐसा होता तो उनके घर रेड पड़ गई होती। जबकि खबर आने के बाद एक भी दिन एक भी कांस्टेबल उनके घर नहीं आया।

Image credits: Social Media

जीजा आयुष शर्मा ने छोड़ी सलमान खान कंपनी, खुद बताई इसकी असली वजह

सलमान खान की बहन या जीजा कौन ज्यादा अमीर, जानिए दोनों की नेट वर्थ

अलगाव की खबरें ! सालगिरह पर कुछ ऐसे अंदाज़ में दिखे Aishwarya, अभिषेक

8 बॉलीवुड कपल ने की गुपचुप शादी, 1 की वेडिंग PIX अभी तक नहीं आई सामने