Hindi

150 CR में बनी फिल्म बनी डिजास्टर, बॉलीवुड से आउट हुआ ये सुपरस्टार !

Hindi

अर्जुन रेड्डी ने बढ़ाई विजय देवरकोंडा की डिमांड

2017 की फिल्म अर्जुन रेड्डी ने विजय देवरकोंडा के स्टारडम को कई गुना बढ़ा दिया था। इसके बाद से उनके बॉलीवुड डेब्यू का काफी इंतजार किया जा रहा था।

Image credits: Anasuya Bhardwaj Instagram
Hindi

विजय देवरकोंड़ा की मूवी हुई सुपर फ्लॉप

2022 में टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंड़ा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, तो उनकी फिल्म लाइगर को बहुत खराब रिव्यू मिला था । यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हुई।

Image credits: our own
Hindi

दो भाषाओं में एक साथ हुई शूट

विजय देवरकोंडा की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म लाइगर को हिंदी, तेलुगु में शूट किया गया था। इसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था । इसमें अनन्या पांडे ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था।

Image credits: our own
Hindi

विजय की फिल्म पर हिंदी में बना रीमेक

2019 में शाहिद कपूर ने अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में काम किया था । ये ब्लॉकबस्टर हुई थी । इसके बाद, विजय ने हिंदी फिल्म लाइगर के जरिए बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया था ।

Image credits: our own
Hindi

कोरोना की वजह से लाइगर की रिलीज में दूरी

मार्च 2020 के बाद कोविड-19 महामारी की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हुई। फरवरी 2021 में भी इसके रिलीज का ऐलान किया गया । 

Image credits: our own
Hindi

कोरोना ने बिगाड़ी लाइगर की प्लानिंग

हालांकि तय 9 सितंबर, 2021 को कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसका काम कंपलीट नहीं हो पाया ।

Image credits: our own
Hindi

भारी- भरकम बजट में बनी लाइगर

दो बार रिलीज टलने के बाद लाइगर आखिरकार 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। Sacnilk.com के मुताबिक, लाइगर 150 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में बनी थी ।

Image credits: our own
Hindi

बजट का एक तिहाई भी नहीं कमाई लाइगर

लाइगर ने भारत में कुल 48.58 करोड़ रुपये (41.17 करोड़ रुपये) और विदेशों से 7.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था । फिल्म ने दुनिया भर में 56.18 करोड़ रुपये कुल कलेक्शन किया था ।

Image credits: our own
Hindi

बॉलीवुड से दूर हुए विजय देवरकोंडा

लाइगर के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद विजय ने फिर कोई हिंदी फिल्म साइन नहीं की है।

Image credits: Facebook
Hindi

लाइगर की स्टार कास्ट

विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के अलावा लाइगर में पूर्व अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन, राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर की कंपनी ने किया प्रोड्यूस

पुरी जगन्नाथ और Charmme Kaur द्वारा उनके बैनर पुरी कनेक्ट्स और करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के तहत निर्मित फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाईं हैं।

Image credits: Facebook

10 फिल्मों की ओपनिंग वीकेंड कमाई, इन 3 का रहा जलवा, जानें TOP पर कौन?

इन 6 फिल्मों ने 3 दिन में 300 करोड़+ कमाए, चौंका देगी टॉप 2 की कमाई

Animal में शॉर्ट स्क्रीन स्पेस पर Bobby Deol ने किया बड़ा खुलासा

दुनियाभर में Animal का गदर, ग्लोबल BOX OFFICE पर TOP पर रणबीर कपूर