2017 की फिल्म अर्जुन रेड्डी ने विजय देवरकोंडा के स्टारडम को कई गुना बढ़ा दिया था। इसके बाद से उनके बॉलीवुड डेब्यू का काफी इंतजार किया जा रहा था।
2022 में टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंड़ा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, तो उनकी फिल्म लाइगर को बहुत खराब रिव्यू मिला था । यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हुई।
विजय देवरकोंडा की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म लाइगर को हिंदी, तेलुगु में शूट किया गया था। इसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था । इसमें अनन्या पांडे ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था।
2019 में शाहिद कपूर ने अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में काम किया था । ये ब्लॉकबस्टर हुई थी । इसके बाद, विजय ने हिंदी फिल्म लाइगर के जरिए बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया था ।
मार्च 2020 के बाद कोविड-19 महामारी की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हुई। फरवरी 2021 में भी इसके रिलीज का ऐलान किया गया ।
हालांकि तय 9 सितंबर, 2021 को कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसका काम कंपलीट नहीं हो पाया ।
दो बार रिलीज टलने के बाद लाइगर आखिरकार 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। Sacnilk.com के मुताबिक, लाइगर 150 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में बनी थी ।
लाइगर ने भारत में कुल 48.58 करोड़ रुपये (41.17 करोड़ रुपये) और विदेशों से 7.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था । फिल्म ने दुनिया भर में 56.18 करोड़ रुपये कुल कलेक्शन किया था ।
लाइगर के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद विजय ने फिर कोई हिंदी फिल्म साइन नहीं की है।
विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के अलावा लाइगर में पूर्व अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन, राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी ।
पुरी जगन्नाथ और Charmme Kaur द्वारा उनके बैनर पुरी कनेक्ट्स और करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के तहत निर्मित फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाईं हैं।