Hindi

वो 10 स्टार्स, जिन्होंने कम उम्र में ही बॉलीवुड छोड़ सबको चौंका दिया!

'12वीं फेल' फेम विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड से रिटायर्मेंट का ऐलान कर हैरान कर दिया है। वैसे उनसे पहले कई एक्टर्स पीक पर फिल्मों से दूर हो चुके हैं। जानिए ऐसे ही एक्टर्स के बारे में..

Hindi

विक्रांत मैसी ने 37 की उम्र में लिया बॉलीवुड से संन्यास

विक्रांत मैसी ने ऐलान कर दिया है कि वे अब बॉलीवुड में काम नहीं करेंगे। 2025 में उनकी आखिरी फिल्म रिलीज होगी। करियर के पीक पर 37 की उम्र में उनका यह फैसला हैरान करने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

31-32 की उम्र में फिल्मों से दूर हुईं सना खान

सलमान खान स्टारर 'जय हो' जैसी फिल्मों में दिखीं सना खान ने 2020 में शादी की और इस्लाम के लिए एक्टिंग छोड़ दी। उस वक्त वे 31 या 32 साल की थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

जायरा वसीम ने 19 साल की उम्र में फिल्मों से दूर हुईं

‘दंगल’, 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों में दिखीं जायरा वसीम ने 2019 में 19 की उम्र में इस्लाम की राह पर चलने बॉलीवुड से संन्यास लिया। 'द स्काई इज पिंक' उनकी आखिरी फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

30 साल की उम्र में फिल्मों से दूर हुईं असिन थोट्टूमकल

असिन ने 2016 में राहुल शर्मा से शादी की। लेकिन इसके एक साल पहले ही 2015 में उन्होंने फ़िल्में छोड़ दी थीं। इंडस्ट्री छोड़ते वक्त 'गजनी' जैसी फिल्मों की यह हीरोइन 30 साल की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

26 साल की उम्र में फिल्मों से दूर हुईं तनुश्री दत्ता

तनुश्री 2005 में मूवीज में आईं और 2010 में इंडस्ट्री से दूर हो गईं। उनके मुताबिक़, 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ, जिसने उन्हें एक्टिंग छोड़ने को मजबूर किया।

Image credits: Social Media
Hindi

साहिल खान 34 की उम्र में फिल्मों से दूर हुए

साहिल खान ने 2001 में 'स्टाइल' से फिल्मों में कदम रखा और 2010 में उन्होंने संन्यास ले लिया। 34 की उम्र में फिल्मों से दूर हुए साहिल ने अपना फोकस बॉडी बिल्डिंग पर कर लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मयूरी कांगो फिल्मों से ले चुकीं संन्यास

'बेताबी', 'होगी प्यार की जीत' और 'बादल' जैसी फिल्मों की हीरोइन मयूरी कांगों ने 2009 में फिल्मों से संन्यास लिया। वे पति आदित्य ढिल्लन संग न्यूयॉर्क शिफ्ट हो चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रिंकी खन्ना ने 27 की उम्र में छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना उस वक्त 27 साल की थीं, जब समीर सरन से शादी करने के एक साल बाद ही 2004 में उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्विंकल खन्ना ने 28 साल की उम्र में छोड़ दिया था बॉलीवुड

ट्विंकल खन्ना तब 28 साल की थीं, जब 2001 में अक्षय कुमार से शादी करने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मों से संन्यास ले लिया था। 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

36 की उम्र में फिल्मों से दूर हो गई थीं मीनाक्षी शेषाद्री

80 और 90 के दशक की खूबसूरत हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्री ने 1999 में इंडस्ट्री छोड़ दी थी और पति हरीश मैसूर संग वाशिंगटन डीसी शिफ्ट हो गई थीं। उस वक्त वे 36 साल की थीं।

Image credits: Social Media

'12वीं फेल' एक्टर ने किया बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान, वजह कर देगी हैरान !

8 STAR कपल्स के लिए मनहूस रहा 2024, किसी का हुआ तलाक, किसी का ब्रेकअप

मालामाल हुआ BOX OFFICE, 2024 की इन 10 फिल्मों ने की धाकड़ कमाई

Animal का एक साल, भाभी नं 1 और 2 को याद आया वो सीन ?