Hindi

इस इंडियन फिल्म ने कमाए थे 5000 CR? बाहुबली 2 भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

Hindi

एक इंडियन फिल्म फिल्म, जिसने कमाए 5000 करोड़

क्या आपने सुना है कि किसी इंडियन फिल्म ने 5000 करोड़ रुपए की कमाई की है। शायद नहीं। लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसा एक फिल्म ने किया है और यह सनी देओल की फिल्म है। 

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर कौन सी है 5000 करोड़ कमाने वाली फिल्म

हम जिस 5000 करोड़  कमाने वाली इंडियन फिल्म की बात कर रहे हैं, वह 'ग़दर : एक प्रेम कथा' है, जो 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने यह दावा एक बातचीत में किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

'5000 करोड़ रुपए कमाने सफल रही ग़दर : एक प्रेम कथा'

अनिल शर्मा ने 2017 में एक बातचीत में कहा था कि 'ग़दर : एक प्रेम कथा' का कलेक्शन इसके साथ रिलीज हुई 'लगान' की वजह से प्रभावित हुआ था। बावजूद इसके यह 5000 करोड़ कमाने में सफल रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

अनिल शर्मा ने 'बाहुबली 2' की कमाई पर साधा था निशाना

अनिल शर्मा ने इस बातचीत में प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' के कलेक्शन पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि 1500 करोड़ कमाकर भी 'बाहुबली 2' कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर क्या था अनिल शर्मा का वह पूरा बयान

अनिल ने कहा था, "2001 में जब टिकट 25 रु. का था, तब ग़दर ने 265 करोड़ कमाए थे, जो आज के हिसाब से 5000 करोड़ होते हैं। 'बाहुबली 2' ने सिर्फ 1500 करोड़ कमाए। इसलिए कोई रिकॉर्ड नहीं टूटा।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या वाकई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' ने कमाए थे 5000 करोड़?

जाहिरतौर पर 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की कमाई का जो आंकड़ा अनिल शर्मा ने बताया है, वह बढ़ा-चढ़ाकर बताया हुआ लगता है। क्योंकि फिल्म की कमाई 5000 करोड़ रुपए के आसपास भी नहीं रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

133 करोड़ रुपए रहा था 'ग़दर' का लाइफटाइम कलेक्शन

लगभग 19 करोड़ रुपए में बनी 'ग़दर एक प्रेम कथा' का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 133 करोड़ रुपए रहा था। इस राशि को आज के हिसाब से एडजस्ट करने पर भी यह 5000 करोड़ नहीं होती है।

Image credits: Facebook
Hindi

11 अगस्त को रिलीज हो रही 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू'

'ग़दर' की सीक्वल 'ग़दर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा की अहम भूमिका है। देखना है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसी चलती है।

Image credits: Facebook

कभी 5 हजार रुपए लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज हैं 140 करोड़ के मालिक

27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ

OMG 2 में अक्षय कुमार नहीं बन पाएंगे शिव ! इतने कट से बदल जाएगी स्टोरी

2023 के 8 सबसे महंगे बॉलीवुड स्टार्स, नं. 1 पर अक्षय कुमार या SRK नहीं