सलमान खान का वह 'दुश्मन', जिसे अक्षय कुमार ने दे दिया था अपना काम!
Hindi

सलमान खान का वह 'दुश्मन', जिसे अक्षय कुमार ने दे दिया था अपना काम!

बड़े दिलवाले अक्षय कुमार
Hindi

बड़े दिलवाले अक्षय कुमार

अक्षय कुमार उन स्टार्स में शामिल हैं, जो बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं। वे हर उस शख्स की मदद के लिए तत्पर रहते हैं, जो किसी तरह से परेशान है। जानिए उनकी मदद का एक ऐसा ही किस्सा...

Image credits: Social Media
जब विवेक ओबेरॉय के मददगार बने थे अक्षय कुमार
Hindi

जब विवेक ओबेरॉय के मददगार बने थे अक्षय कुमार

यह तब की बात है, जब विवेक ओबेरॉय का सलमान खान से झगड़ा हुआ था और फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। उस वक्त अक्षय कुमार वह शख्स थे, जो उनके मददगार बने थे।

Image credits: Social Media
विवेक ओबेरॉय ने खुद सुनाया था यह किस्सा
Hindi

विवेक ओबेरॉय ने खुद सुनाया था यह किस्सा

खुद विवेक ओबेरॉय ने एक बातचीत में अक्षय की दरियादिली का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि काम ना मिलने से वे डिप्रेशन में थे, तब कैसे अक्षय कुमार उनके लिए देवदूत बनकर आए।

Image credits: Social Media
Hindi

जब अक्षय कुमार का फोन विवेक ओबेरॉय के पास आया

विवेक ने रेडियो मिर्ची को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मैं निराश और हताश था। बैंड बजी हुई थी करियर की और अक्षय कुमार सुपरस्टार। एक दिन मुझे कॉल किया, 'कहां है?' मैंने कहा- घर पर हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने विवेक ओबेरॉय से पूछा- क्या कर रहा है?

बकौल विवेक, "अक्की ने पूछा, 'क्या कर रहा है?' मैंने कहा, 'कुछ नहीं, बहुत डिप्रेस्ड हूं।' आधे घंटे के बाद वे मेरे घर में थे। मैंने कहा, 'भाई आप?' बोले- हां तेरे से बात करनी है।"

Image credits: Social Media
Hindi

विवेक ओबेरॉय ने अक्षय कुमार के सामने दर्द बयां किया

विवेक आगे बताते हैं, "अक्की भाई ने पूछा, 'बता क्या प्रॉब्लम चल रही है तेरी लाइफ में?' उन्होंने पेशेंस के साथ मेरी बात सुनी, मेरी प्रॉब्लम्स के बारे में जाना।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने विवेक ओबेरॉय को रास्ता दिलाया

बकौल विवेक, "वे बोले, 'देख यार इन सबमें मैं कुछ कर नहीं सकता। लेकिन तेरे पॉजिटिव माइंडसेट के लिए कुछ बताता हूं। इतने शोज चल रहे हैं और तेरे इतने चार्टबस्टर्स गाने हो चुके हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने अपना काम विवेक को दिलाया

अक्षय ने विवेक को कहा, "मैं शूट में व्यस्त हूं। ये शोज कर नहीं सकता। मैं तुझे वो शोज डाइवर्ट कर देता हूं। तू स्टार्ट कर। जो भी इन्क्वायरी मेरे पास आएगी, उसे तेरे पास भेज दूंगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

विवेक ने माना अक्षय कुमार का अहसान

विवेक ने इंटरव्यू में आगे कहा, "बॉस क्या बात है। कौन करता है ऐसे? उससे कम से कम मैंने स्टेज पर वापस जाना और शोज में अपने फैन्स से मिलना शुरू किया। अच्छी पॉजिटिव फीलिंग आ गई।"

Image credits: Social Media
Hindi

विवेक ओबेरॉय ने नॉन स्टॉप शोज किए

विवेक के मुताबिक़, उन्होंने नॉन स्टॉप शो किए। वे कहते हैं, "मेरी फ्रस्टेशन यह थी कि मैं हिट फ़िल्में दे रहा हूं। अवॉर्ड, नोमिनेशन मिल रहे हैं, फिर भी मुझे काम क्यों नहीं दे रहा कोई।"

Image credits: Social Media
Hindi

विवेक ओबेरॉय ने अक्षय कुमार की तारीफ़ की

बकौल विवेक, "उन्होंने (अक्षय) यह नहीं कहा कि मैं तुम्हारे लिए खड़ा हूं और लॉबी के खिलाफ लड़ूंगा। उन्होंने एक प्रैक्टिकल सिम्पल सलूशन बताया। पैसे, फीलिंग, प्यार, कमिटमेंट सब आ गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए दुआ करते हैं विवेक ओबेरॉय

विवेक के मुताबिक़, अक्षय ने उनके सबसे बुरे दौर में मदद की। इसलिए आज भी जब अक्षय की कोई फिल्म आती है तो वे उसके सफल होने के लिए भगवान से प्रार्थना जरूर करते हैं।

Image credits: Social Media

किन Stars का OTT डेब्यू रहा FLOP, लिस्ट में इस TOP हसीना का भी नाम

हर दिन 1 CR से ज्यादा कमाते हैं अक्षय कुमार! लगे हाथ खर्चे भी जान लें

किसको था अक्षय कुमार के Gay होने पर शक, फिर जो हुआ जानकर उड़ेंगे होश

सरेआम खुलवाई जींस की बटन..पीछे पड़ी पुलिस, जानिए फिर अक्षय का क्या हुआ?