अक्षय कुमार उन स्टार्स में शामिल हैं, जो बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं। वे हर उस शख्स की मदद के लिए तत्पर रहते हैं, जो किसी तरह से परेशान है। जानिए उनकी मदद का एक ऐसा ही किस्सा...
यह तब की बात है, जब विवेक ओबेरॉय का सलमान खान से झगड़ा हुआ था और फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। उस वक्त अक्षय कुमार वह शख्स थे, जो उनके मददगार बने थे।
खुद विवेक ओबेरॉय ने एक बातचीत में अक्षय की दरियादिली का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि काम ना मिलने से वे डिप्रेशन में थे, तब कैसे अक्षय कुमार उनके लिए देवदूत बनकर आए।
विवेक ने रेडियो मिर्ची को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मैं निराश और हताश था। बैंड बजी हुई थी करियर की और अक्षय कुमार सुपरस्टार। एक दिन मुझे कॉल किया, 'कहां है?' मैंने कहा- घर पर हूं।"
बकौल विवेक, "अक्की ने पूछा, 'क्या कर रहा है?' मैंने कहा, 'कुछ नहीं, बहुत डिप्रेस्ड हूं।' आधे घंटे के बाद वे मेरे घर में थे। मैंने कहा, 'भाई आप?' बोले- हां तेरे से बात करनी है।"
विवेक आगे बताते हैं, "अक्की भाई ने पूछा, 'बता क्या प्रॉब्लम चल रही है तेरी लाइफ में?' उन्होंने पेशेंस के साथ मेरी बात सुनी, मेरी प्रॉब्लम्स के बारे में जाना।"
बकौल विवेक, "वे बोले, 'देख यार इन सबमें मैं कुछ कर नहीं सकता। लेकिन तेरे पॉजिटिव माइंडसेट के लिए कुछ बताता हूं। इतने शोज चल रहे हैं और तेरे इतने चार्टबस्टर्स गाने हो चुके हैं।"
अक्षय ने विवेक को कहा, "मैं शूट में व्यस्त हूं। ये शोज कर नहीं सकता। मैं तुझे वो शोज डाइवर्ट कर देता हूं। तू स्टार्ट कर। जो भी इन्क्वायरी मेरे पास आएगी, उसे तेरे पास भेज दूंगा।"
विवेक ने इंटरव्यू में आगे कहा, "बॉस क्या बात है। कौन करता है ऐसे? उससे कम से कम मैंने स्टेज पर वापस जाना और शोज में अपने फैन्स से मिलना शुरू किया। अच्छी पॉजिटिव फीलिंग आ गई।"
विवेक के मुताबिक़, उन्होंने नॉन स्टॉप शो किए। वे कहते हैं, "मेरी फ्रस्टेशन यह थी कि मैं हिट फ़िल्में दे रहा हूं। अवॉर्ड, नोमिनेशन मिल रहे हैं, फिर भी मुझे काम क्यों नहीं दे रहा कोई।"
बकौल विवेक, "उन्होंने (अक्षय) यह नहीं कहा कि मैं तुम्हारे लिए खड़ा हूं और लॉबी के खिलाफ लड़ूंगा। उन्होंने एक प्रैक्टिकल सिम्पल सलूशन बताया। पैसे, फीलिंग, प्यार, कमिटमेंट सब आ गया।"
विवेक के मुताबिक़, अक्षय ने उनके सबसे बुरे दौर में मदद की। इसलिए आज भी जब अक्षय की कोई फिल्म आती है तो वे उसके सफल होने के लिए भगवान से प्रार्थना जरूर करते हैं।