लड़की के घर में रंगे हाथ पकड़े गए थे सलमान खान, फिर हुआ था हाल!
Bollywood Jun 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
सलमान खान की लव लाइफ का रोचक किस्सा
सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन 58 साल के सलमान अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। आइए बताते हैं कि उनकी लाइफ का एक रोचक किस्सा...
Image credits: Facebook
Hindi
सलमान खान ने खुद सुनाया था अपना यह किस्सा
सलमान खान ने खुद कुछ साल पहले अपनी जिंदगी से जुड़ा रोचक किस्सा सुनाया था। यह तब की बात है, जब वे 'दस का दम' होस्ट कर रहे थे और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर उनके गेस्ट थे।
Image credits: Facebook
Hindi
जब सलमान खान गर्लफ्रेंड के घर पर थे और उसके पापा आ गए
सलमान खान के मुताबिक़, एक बार वे अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर थे और अचानक से उसके पापा घर पहुंच गए थे। इस दौरान वे बुरी तरह फंस गए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
सलमान खान ने खुद को कहां छुपाया था?
सलमान खान के मुताबिक़, उनके पास कोठरी के अंदर छुपने के अलावा को चारा नहीं था। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वे पकड़ा गए।
Image credits: Facebook
Hindi
गर्लफ्रेंड के पापा ने सलमान को रंगे हाथ पकड़ा
सलमान ने बताया कि कोठरी के अंदर बहुत धूल थी, जिसके चलते उन्हें जोर की छींक आ गई और वे रंगे हाथ पकड़ा गए। हालांकि, गर्लफ्रेंड के पापा को वे पसंद आए और वे बच गए।
Image credits: Facebook
Hindi
कई एक्ट्रेसेस से रहा सलमान खान का अफेयर!
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान खान का अफेयर संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और यूलिया वंतूर के साथ रह चुका है। उनकी पहली गर्लफ्रेंड शाहीन अंसारी थीं।
Image credits: Facebook
Hindi
स्कूल टीचर पर रह चुका सलमान खान को क्रश
सलमान खान ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि बचपन में स्कूल टीचर पर उनका क्रश था। यहां तक कि वे उस टीचर से फ्लर्ट तक करने से नहीं चूकते थे।