Hindi

Singham Again की रामायण में कौन बना राम, किसने निभाया सीता-रावण का रोल

Hindi

'सिंघम अगेन' के राम

'सिंघम अगेन' की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार शुभम शर्मा ने निभाया है, जो पेशे से मॉडल और एक्टर हैं। वे कई म्यूजिक वीडियोज में दिख चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'सिंघम अगेन' के लक्ष्मण

वंश पन्नू ने 'सिंघम अगेन' में लक्ष्मण का रोल निभाया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखें तो पाते हैं तो वे फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर बॉडी बिल्डिंग की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'सिंघम अगेन' की सीता

'सिंघम अगेन' की 'रामायण' में सीता का किरदार एक्ट्रेस और मॉडल सलोनी मिश्रा ने निभाया है। सलोनी तेलुगु एक्ट्रेस हैं और 'फलकनुमा दास' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'सिंघम अगेन' के हनुमान

'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में दिखे एक्टर और प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर वारिंदर सिंह घूमन 'सिंघम अगेन' में हनुमान के रोल में दिखे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'सिंघम अगेन' के दशरथ

राजेश दुबे 'सिंघम अगेन' की 'रामायण' में भगवान राम के पिता राजा दशरथ के रोल में दिखे हैं। वे एक्टिंग कोच हैं और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'सिंघम अगेन' की कैकेयी

'सिंघम अगेन' की 'रामायण' में कैकेयी का रोल एक्ट्रेस प्रिया निमिशाकवि ने निभाया है, जो एक्ट्रेस और मॉडल हैं और 2018 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'सिंघम अगेन' के रावण व अन्य किरदार?

'सिंघम अगेन' में रावन का रोल एक्टर हरदीप सिंह ने निभाया है। कुंभकर्ण की भूमिका में दिगंबर केलकर (ऊपर तस्वीर में) दिखे हैं और मेघनाद का रोल जॉन मोनू ने किया है।

Image credits: Instagram

ऐश्वर्या की शादी कैसा था सलमान का रिएक्शन? अभिषेक के लिए कही थी यह बात

ऐश्वर्या राय की 8 बेहतरीन फिल्में, 1 ने की बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई

दबाकर पीते हैं सिगरेट-शराब, 55 के अजय देवगन का फिटनेट सीक्रेट है तगड़ा

भूल भुलैया 3 vs सिंघम अगेन: जानिए ओपनिंग डे पर कौन करेगा BO पर राज?