दो फिल्मों ने कमाए 3000 करोड़ रुपए, 18 की उम्र में छोड़ दिया बॉलीवुड
Bollywood Oct 30 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
ज़ायरा वसीम ने छोटी सी उम्र में किया कमाल
ज़ायरा वसीम ( Zaira Wasim ) ने टीनऐज में बॉलीवुड में डेब्यू किया था । उनकी पहली ही फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ज़ायरा ने फिल्मों से लिया संन्यास
ज़ायरा वसीम ने महज़ 18 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर इस्लाम की राह चुनी थी ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
दंगल से शुरु किया करियर
ज़ायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्म दंगल से अपने करियर की शुरुआत की थी । इसकी रिलीज़ के तीन साल के अंदर ही उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था ।
Image credits: @Viral
Hindi
दंगल ने बनाया रिकॉर्ड
फिल्म में जायरा ने गीता फोगट का टीनऐज का किरदार निभाया था। रिलीज होने पर, दंगल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
दंगल की कमाई
दंगल ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये की कमाई करके कई रिकॉर्ड भी बनाए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सीक्रेट सुपरस्टार ने भी की बंपर कमाई
इसके बाद ज़ायरा वसीम ने आमिर खान प्रोडक्शन की सीक्रेट सुपरस्टार में काम किया था। इस मूवी ने 915 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ज़ायरा का लीड रोल
सीक्रेट सुपरस्टार अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन ओरिएंटेड भारतीय फिल्म है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ज़ायरा वसीम चुनी इस्लाम की राह
ज़ायरा वसीम ने जून 2019 को एक्टिंग संन्यास लेने का ऐलान किया था । उन्होंने धार्मिक मान्यताओं और उसपर अपने दृढ़ विश्वास की वजह से ग्लैमरस लाइफ को अलविदा कहा था ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ज़ायरा वसीम की एक्टिंग के चर्चे
ज़ायरा वसीम ने भले ही बॉलीवुड छोड़ दिया है। लेकिन उनकी एक्टिंग और मासूमियत के चर्चे मीडिया की सुर्खियां बटोरते हैं।