आमिर खान के दामाद ने लुंगी पहन लगाए ठुमके, पजामा पार्टी में नाची आयरा
Entertainment news Jan 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
आयरा खान-नुपुर शिखरे की पजामा पार्टी
आयरा खान-नुपुर शिखरे दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बीती रात पजामा पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने जमकर डांस किया।
Image credits: instagram
Hindi
लुंगी पहनकर नाचे आमिर खान के दामाद
आयरा खान-नुपुर शिखरे की पजामा पार्टी में आमिर खान के दामाद ने लुंगी पहनकर जमकर ठुमके लगाए। नुपुर का लुंगी डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
नुपुर शिखरे का लुंगी डांस वीडियो वायरल
उदयपुर में चल रहे आमिर खान की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में दूल्हे नुपुर शिखरे ने पजामा पार्टी में लुंगी पहनकर खूब डांस किया। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
Credits: instagram
Hindi
आयरा खान ने की खूब मस्ती
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपनी शादी की पजामा पार्टी में खूब मस्ती की। वे पति नुपुर शिखरे के साथ पजामा पार्टी में ठुमके लगाती नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
साथ नाचे आयरा-नुपुर
उदयपुर में चल रहे आमिर खान की बेटी के वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। बीती रात की पजामा पार्टी में आयरा खान-नुपुर शिखरे के साथ आमिर भी मस्ती के मूड में नजर आए।
Image credits: instagram
Hindi
10 जनवरी आयरा खान- नुपुर शिखरे की शादी
आयरा खान-नुपुर शिखरे की शादी उदयपुर के आलीशान होटल में हो रही है। कपल 10 जनवरी को पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से आयरा-नुपुर की शादी
आयरा खान और नुपुर शिखरे महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से 10 जनवरी को धूमधाम से शादी करेंगे। बता दें कि कपल ने 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज की थी।
Image credits: instagram
Hindi
आयरा खान-नुपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी
आयरा खान-नुपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी का आयोजन मंगलवार 9 जनवरी को किया जाएगा। सभी ने इस संगीत सेरेमनी में धूम मचाने की तैयारी कर ली है।