Hindi

इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर ट्रोल हुईं अदा शर्मा, दिया करारा जवाब

Hindi

इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं अदा शर्मा

'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों की हीरोइन अदा शर्मा हाल ही में मुंबई में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

अदा शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आईं

इफ्तार पार्टी में शामिल होने की वजह से अदा शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खूब भला-बुरा कह रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इंटरनेट यूजर का अदा शर्मा पर कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "ऑड दिनों में ये मुस्लिमों के खिलाफ फ़िल्में बनाते हैं। इवन दिनों में इन्हें मुस्लिम महान हो जाते हैं, क्योंकि इन्हें बिरयानी खाने बुलाया जाता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

अदा शर्मा ने दिया करारा जवाब

ट्रोल को करारा जवाब देते हुए अदा शर्मा ने ट्विटर पर लिखा है, "ऑड और इवन दिन पर डियर सर आतंकवादी विलेन होते हैं। मुस्लिम नहीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

द केरल स्टोरी को लेकर ट्रोल हो चुकीं अदा शर्मा

अदा शर्मा इससे पहले अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर ट्रोल हुई थीं। लोगों ने उनकी इस फिल्म को एंटी मुस्लिम प्रोपेगंडा फिल्म बताकर अदा शर्मा को खूब खरी खोटी सुनाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अदा शर्मा की अपकमिंग फ़िल्में

अदा शर्मा पिछली फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' में नज़र आई थीं, जो फ्लॉप साबित हुई। उनकी आने वाली फिल्म में 'द गेम ऑफ़ गिरगिट' है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media

नहीं है होली खेलने का मूड तो OTT पर देखिएं ये 8 NEW एक्शन-थ्रिलर मूवीज

कौन है ये हीरोइन, जिसने 51 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म!

टॉक्सिक समेत इन 5 फिल्मों से Out हुईं करीना कपूर, 3 से जुड़ा है ट्विस्ट

MS Dhoni के लिए धोनी की फीस कर देगी हैरान, SSR इसके आगे कुछ भी नहीं