Hindi

Met Gala 2024 में एंट्री नहीं आसान, आलिया भट्ट ने चुकाई इतनी मोटी रकम!

Hindi

मेट गाला 2024 की रेड कारपेट पर दिखीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को 7 मई को मेट गाला 2024 के रेड कारपेट पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने सब्यसाची की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। ट्रेडिशनल आउटफिट में उनकी एंट्री को सभी ने खूब चीयर किया।

Image credits: Social media
Hindi

आसान नहीं है मेट गाला में एंट्री?

मेट गाला दुनिया के एक्सक्लूसिव फैशन इवेंट्स में एक है और इसके म्यूजियम में सीट पाना आसान नहीं है। ख़बरों के मुताबिक़, आलिया भट्ट ने भी यहां एंट्री पाने के लिए मोटी रकम चुकाई है।

Image credits: Social media
Hindi

आलिया भट्ट ने मेट गाला के लिए कितने रुपए खर्च किए

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार मेट गाला के एक टिकट की कीमत 75 हजार डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 6258648 (राउंड फिगर में 63 लाख) रुपए होते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पूरी टेबल के लिए करना पड़ता है इतना खर्च

बताया जा रहा है कि मेट गाला में एक पूरी टेबल 350000 डॉलर होती है। मेट गाला से हुई कमाई मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बनाने के लिए किया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

कौन किस चीज का करता है भुगतान

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टेबल कंपनियां और डिजाइन हाउस अपने गेस्ट के लिए खुद खरीदते हैं, जबकि पर्सनल सीट्स के लिए भुगतान सेलिब्रिटीज खुद करते हैं, जो आलिया ने किया।

Image credits: Social media
Hindi

टिकट प्राइज में क्या-क्या होता है शामिल

बताया जा रहा है कि मेट गाला के टिकट की कीमत में इसका आमंत्रण पत्र और टॉप आर्टिस्ट्स द्वारा किए गए कुछ सबसे एक्सक्लूसिव परफॉर्मेंस के गवाह बनने का मौक़ा शामिल होता है।

Image credits: instagram
Hindi

मेहमानों के लिए ये सुविधाएं भी होती हैं शामिल

मेट गाला का टिकट खरीदने के बाद वहां मौजूद मेहमान म्यूजियम में लगे आर्काइवल फैशन पीस देख सकते हैं। इसके अलावा उन्हें कई तरह के खाने-पीने की चीजें भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आलिया भट्ट पहली बार साड़ी पहनकर पहुंचीं

मेट गाला में आलिया भट्ट का यह दूसरा साल है। लेकिन यह पहला मौक़ा है, जब वे साड़ी पहनकर इस इवेंट में पहुंची हैं। उनके मुताबिक़, उन्होंने यह इसलिए पहनी, ताकि वे टाइमलेस लग सकें।

Image credits: instagram
Hindi

पिछले साल कितना था मेट गाला का टिकट प्राइस

अगर पिछले साल की बात करें तो मेट गाला का टिकट प्राइस कथिततौर पर 50 हजार डॉलर यानी करीब 42 लाख रुपए था।

Image credits: instagram

4 बड़े स्टार, कमाई 1200 करोड़ पार, फिर बॉक्स ऑफिस लूटने आ रही यह फिल्म

10 एक्ट्रेस बनीं खुद से बड़े एक्टर की मां, एक हीरो तो बाप की उम्र का था

कौन है जो 2.5 मिलियन चांदी के मोतियों से बनी गाउन पहन Met Gala पहुंची

8 साल में यह अप्रैल बॉलीवुड का सबसे डिजास्टर, साउथ ने 48% ज्यादा कमाए