Hindi

10 एक्ट्रेस बनीं खुद से बड़े एक्टर की मां, एक हीरो तो बाप की उम्र का था

Hindi

दीपिका पादुकोण

दीपिका ने 'ब्रह्मास्त्र' में 3 साल बड़े रणबीर कपूर और 'जवान' में 30 साल बड़े शाहरुख़ खान की मां का रोल किया।

Image credits: Social Media
Hindi

मोना सिंह

मोना सिंह ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान की मां का रोल किया था, जबकि वे उम्र में उनसे 17 साल छोटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाली कुलकर्णी

फिल्म 'भारत' में सलमान खान की मां का रोल सोनाली कुलकर्णी ने किया था। सोनाली उम्र में सलमान से 9 साल छोटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुष्का शेट्टी

अनुष्का शेट्टी प्रभास से 2 साल छोटी हैं। लेकिन फिल्म 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) में वे उनकी मां के किरदार में दिख चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मां का किरदार निभाया था। उम्र में नवाज़ ऋचा से 12 साल बड़े हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शेफाली शाह

फिल्म 'वक्त : रेस अगैन्ट्स टाइम' में अक्षय कुमार की मां का रोल शेफाली शाह ने किया था। जबकि वे अक्षय से उम्र में 6 साल छोटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रीदेवी

दिवंगत श्रीदेवी उस वक्त महज 13 साल की थीं, जब उन्होंने फिल्म 'Moondru Mudichu' में रजनीकांत की सौतेली मां का रोल किया था। श्रीदेवी रजनीकांत से 9 साल छोटी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

शीबा चड्ढा

फिल्म 'जीरो' में शाहरुख़ खान की मां का रोल शीबा चड्ढा ने किया था। जबकि शीबा उम्र में शाहरुख़ से लगभग 7 साल छोटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहिणी हत्तंगडी

रोहिणी हत्तंगडी फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका में दिखी थीं। अमिताभ उम्र में रोहिणी से करीब 13 साल बड़े हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुप्रिया कार्णिक

फिल्म 'यादें' में ऋतिक रोशन की मां के रोल में सुप्रिया कार्णिक दिखी थीं। यह बात अलग है कि उम्र में सुप्रिया ऋतिक से 1 साल छोटी हैं।

Image credits: Social Media

कौन है जो 2.5 मिलियन चांदी के मोतियों से बनी गाउन पहन Met Gala पहुंची

8 साल में यह अप्रैल बॉलीवुड का सबसे डिजास्टर, साउथ ने 48% ज्यादा कमाए

10,000 घंटे में बना ईशा अंबानी का गाउन, Met Gala में उड़े सबके होश

2 मां, 2 बीवियां, 2 बच्चे, 5 भाई-बहन, ऐसा है विंदू दारा सिंह का परिवार