10 एक्ट्रेस बनीं खुद से बड़े एक्टर की मां, एक हीरो तो बाप की उम्र का था
Entertainment news May 07 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
दीपिका पादुकोण
दीपिका ने 'ब्रह्मास्त्र' में 3 साल बड़े रणबीर कपूर और 'जवान' में 30 साल बड़े शाहरुख़ खान की मां का रोल किया।
Image credits: Social Media
Hindi
मोना सिंह
मोना सिंह ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान की मां का रोल किया था, जबकि वे उम्र में उनसे 17 साल छोटी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सोनाली कुलकर्णी
फिल्म 'भारत' में सलमान खान की मां का रोल सोनाली कुलकर्णी ने किया था। सोनाली उम्र में सलमान से 9 साल छोटी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुष्का शेट्टी
अनुष्का शेट्टी प्रभास से 2 साल छोटी हैं। लेकिन फिल्म 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) में वे उनकी मां के किरदार में दिख चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मां का किरदार निभाया था। उम्र में नवाज़ ऋचा से 12 साल बड़े हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शेफाली शाह
फिल्म 'वक्त : रेस अगैन्ट्स टाइम' में अक्षय कुमार की मां का रोल शेफाली शाह ने किया था। जबकि वे अक्षय से उम्र में 6 साल छोटी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रीदेवी
दिवंगत श्रीदेवी उस वक्त महज 13 साल की थीं, जब उन्होंने फिल्म 'Moondru Mudichu' में रजनीकांत की सौतेली मां का रोल किया था। श्रीदेवी रजनीकांत से 9 साल छोटी थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
शीबा चड्ढा
फिल्म 'जीरो' में शाहरुख़ खान की मां का रोल शीबा चड्ढा ने किया था। जबकि शीबा उम्र में शाहरुख़ से लगभग 7 साल छोटी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रोहिणी हत्तंगडी
रोहिणी हत्तंगडी फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका में दिखी थीं। अमिताभ उम्र में रोहिणी से करीब 13 साल बड़े हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सुप्रिया कार्णिक
फिल्म 'यादें' में ऋतिक रोशन की मां के रोल में सुप्रिया कार्णिक दिखी थीं। यह बात अलग है कि उम्र में सुप्रिया ऋतिक से 1 साल छोटी हैं।