4 बड़े स्टार, कमाई 1200 करोड़ पार, फिर बॉक्स ऑफिस लूटने आ रही यह फिल्म
Entertainment news May 07 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'RRR'
तेलुगु फिल्म 'RRR' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जो दर्शक इस फिल्म को पहले नहीं देख पाए हैं, उन्हें इसे देखने का मौक़ा दोबारा मिल रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
'RRR' कब हो रही दोबारा रिलीज
कई दिनों से 'RRR' की री-रिलीज को लेकर ख़बरें आ रही थीं। लेकिन इस बात पर आधिकारिक मुहर लग गई है। इस फिल्म को 10 मई को देशभर के सिलेक्टेड थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
दो फ़ॉर्मेट और 2 भाषाओं में रिलीज होगी 'RRR'
'RRR' को 10 मई को तेलुगु और हिंदी भाषा में फिर से बड़े पर्दे पर देखा जा सकेगा। खास बात यह है कि यह फिल्म 2D और 3D फ़ॉर्मेट में उपलब्ध होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
2022 में रिलीज हुई थी 'RRR'
'RRR' 24 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मोरिस जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।
Image credits: Social Media
Hindi
RRR ने कितनी कमाई की थी?
जब 'RRR' रिलीज हुई तो इसने भारत में नेट 782.2 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1230 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्माण 550 करोड़ रुपए में हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
गोल्डन ग्लोब से ऑस्कर तक छाई 'RRR'
'RRR' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने इंटरनेशनल अवॉर्ड्स फंक्शन तक में धूम मचाई। इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर अवॉर्ड मिला।