टॉप एक्ट्रेस को दी आवाज़, अनु मलिक पर लगाया यौन शोषण का आरोप
Entertainment news Mar 18 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
Aalisha Chinai 18 मार्च को 59 वां जन्मदिन मना रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
अलीशा से सबसे पहले म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिरी ने गाना गंवाया था।
मशहूर सिंगर अलीशा चिनॉय ने 90 की टॉप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, जूही चावला और श्रीदेवी पर पिक्चराइज गानों पर आवाज़ दी थी।
Image credits: social media
Hindi
कजरारे गाना हुआ सुपरहिट
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पर पिक्चराइज किया गया फिल्म 'बंटी और बबली' फिल्म का आइटम सॉन्ग 'कजरारे' को अलीशा चिनॉय ने ही अपनी आवाज़ दी थी।
Image credits: social media
Hindi
अलीशा ने लगाए अनु मलिक पर गंभीर आरोप
अलीशा चिनॉय ने साल 1995 में फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
Image credits: social media
Hindi
अनु मलिक से मांगा यौन शोषण का हर्जाना
अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक से यौन शोषण के खिलाफ 26.6 लाख का कंपनसेशन मांगा था। बाद में उन्होंने संगीतकार पर केस करके करोड़ों के हर्जाने की डिमांड की थी।
Image credits: social media
Hindi
अलीशा- अनु ने किया समझौता
अनु मलिक से अलीशा चिनॉय ने कॉम्प्रोमाइज कर लिया था। इसके बाद दोनों साथ में एक शो को जज भी किया था।
Image credits: social media
Hindi
अब अकेले ही रहना चाहती हैं अलीशा चिनॉय
अलीशा चिनॉय ने अपने ही मैनेजर राजेश झावेरी के साथ घर बसाया था। हालांकि दोनों की शादी लंबी नहीं चल सकी, तलाक के बाद अलीशा गुमनामी की जिंदगी बिता रही हैं।