बॉलीवुड में भी मेगा बजट फिल्में बनाई जाने लगी हैं। इसके सेट, एक्शन सीन और ड्रेसेस पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है।
दर्शकों और आम लोगों के मन में अक्सर ये सवाल कौंधता है कि फिल्मों में एक्टर्स के पहने गए कपड़ों का आखिर क्या होता है।
देवदास, बाहुबली, फैशन, एक्शन रिप्ले जैसी फिल्मों एक्ट्रेस ने बेहद महंगे कपड़े पहने थे।
अब ये ड्रेसेस कहा हैं, क्या एक्ट्रेस के वार्डरोब में ये आउटफिट शामिल हो गए है, ऐसे कई सवाल अक्सर फैंस सेलेब्रिटी से पूछते हैं ।
फिल्मों में इस्तेमाल किए जाने वाली ड्रेसेस से लेकर इवेंट में पहने जाने वाले ये कपड़े पूरी तरह से स्पॉंसर होते हैं।
फेमस सेलेब्रिटी द्वारा अवार्ड शो, डिफरेंट इवेंट, शादी-पार्टी में पहने जाने वाली ज्यादातर ड्रेस भी किसी ना किसी तरह से स्पांसर की जाती हैं।
क्लॉथ ब्रांड, कंपनियां अपने प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस- एक्टर को ये आउटफिट उपलब्ध कराते हैं।
इवेंट या फिल्मों में पहनी जाने वाली इन ड्रेसेस को इस्तेमाल करने के बाद प्रोडक्शन कंपनी या आर्गेनाइज़र को लौटाना होता है।
प्रोडक्शन कंपनी कभी-कभी फेमस ड्रेस को नीलाम कर देती हैं, या फिर इसमें थोड़े चेंजेस करके इन्हें रियूज किया जाता है।
एक्ट्रेस या एक्टर को यूज्ड ड्रेसेस को हर हाल में इसके ऑनर को लौटाना होता है। ये तमाम बातें कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होती हैं।
सुपरस्टार सिंगर, बॉलीवुड ने किया बैन, अब 200 CR का मालिक है ये सिंगर !
LFW2024 : लक्मे फैशन वीक में 10 सबसे अजीबोगरीब आउटफिट में दिखे मॉडल
मुश्किल में घिरी 600 CR में बन रही रामायण, इस खास शख्स ने छोड़ी फिल्म!
वह एक गलत फैसला और बर्बाद हो गया अनुराधा पौडवाल का अच्छा-खासा करियर