Hindi

क्या हीरोइन ही ले जाती हैं फिल्मों में पहनी ड्रेस,किसे होती हैं रिटर्न

Hindi

ड्रेसेस के लिए होता है करोड़ों का बजट

बॉलीवुड में भी मेगा बजट फिल्में बनाई जाने लगी हैं। इसके सेट, एक्शन सीन और ड्रेसेस पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

आखिर कहां जाती हैं इतनी महंगी ड्रेस

दर्शकों और आम लोगों के मन में अक्सर ये सवाल कौंधता है कि फिल्मों में एक्टर्स के पहने गए कपड़ों का आखिर क्या होता है।

Image credits: instagram
Hindi

देवदास- एक्शन रिप्ले में सैकड़ों ड्रेस का हुआ इस्तेमाल

देवदास, बाहुबली, फैशन, एक्शन रिप्ले जैसी फिल्मों एक्ट्रेस ने बेहद महंगे कपड़े पहने थे।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर किसके पास जाती हैं यूज्ड ड्रेसेस

अब ये ड्रेसेस कहा हैं, क्या एक्ट्रेस के वार्डरोब में ये आउटफिट शामिल हो गए है, ऐसे कई सवाल अक्सर फैंस सेलेब्रिटी से पूछते हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लॉथ कंपनियों से कॉन्ट्रेक्ट करते हैं प्रोड्यूसर

फिल्मों में इस्तेमाल किए जाने वाली ड्रेसेस से लेकर इवेंट में पहने जाने वाले ये कपड़े पूरी तरह से स्पॉंसर होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हर इवेंट की ड्रेस की जाती है स्पॉंसर

फेमस सेलेब्रिटी द्वारा अवार्ड शो, डिफरेंट इवेंट, शादी-पार्टी में पहने जाने वाली ज्यादातर ड्रेस भी किसी ना किसी तरह से स्पांसर की जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रेस के जरिए ऐड करती हैं कंपनियां

क्लॉथ ब्रांड, कंपनियां अपने प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस- एक्टर को ये आउटफिट उपलब्ध कराते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आर्गेनाइज़र को रिटर्न करनी होती है ड्रेस

इवेंट या फिल्मों में पहनी जाने वाली इन ड्रेसेस को इस्तेमाल करने के बाद प्रोडक्शन कंपनी या आर्गेनाइज़र को लौटाना होता है।

Image credits: X
Hindi

महंगी ड्रेसों का होता है ऑक्शन

प्रोडक्शन कंपनी कभी-कभी फेमस ड्रेस को नीलाम कर देती हैं, या फिर इसमें थोड़े चेंजेस करके इन्हें रियूज किया जाता है।

Image credits: X
Hindi

कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होती ड्रेस रिटर्निंग का क्लॉज

एक्ट्रेस या एक्टर को यूज्ड ड्रेसेस को हर हाल में इसके ऑनर को लौटाना होता है। ये तमाम बातें कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होती हैं।

Image Credits: instagram