सगाई की, मां बनी, रिश्ता टूटा, 31 साल की एक्ट्रेस ने फिर की इंगेजमेंट
Entertainment news Jan 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
एमी जैक्सन ने की बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से सगाई
पॉपुलर एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविस्क से सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स और फैन्स के साथ यह खुशखबरी साझा की है।
Image credits: Instagram
Hindi
एमी जैक्सन ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
एमी जैक्सन ने अपनी पोस्ट में स्विट्ज़रलैंड में हुई इस सगाई की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा है, "Hell YES" (अरे हां)।
Image credits: Instagram
Hindi
एमी के दोस्त दे रहे उन्हें बधाई
एमी की तस्वीरें देखकर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। कृति सेनन और कियारा आडवाणी जैसे उनके कलीग्स ने भी उन्हें बधाई दी है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं एड वेस्टविक?
एड वेस्टविक पेशे से म्यूजिशियन और एक्टर हैं। उन्होंने गॉसिप गर्ल जैसी सीरीज में काम किया है, जो 2007 से 2012 के बीच टेलीकास्ट हुआ था।
Image credits: Instagram
Hindi
एमी-एड ने दो साल पहले रिश्ता ऑफिशियल किया
एमी जैक्सन-एड वेस्टविक ने जून 2022 में रिश्ता ऑफिशियल किया था। इससे पहले एमी की सगाई होटेलियर George Panayatiou से हुई थी, जिनसे 2019 में उनका बेटा एंड्रियास हुआ।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रिटिश नागरिक हैं एमी जैक्सन
31 साल की एमी जैक्सन ब्रिटिश नागरिक हैं। उन्होंने 2010 में तमिल फिल्म ' Madrasapattinam' से साउथ सिनेमा और 2012 में 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
इन फिल्मों में नज़र आ चुकीं एमी जैक्सन
एमी जैक्सन को हिंदी में 'सिंह इज ब्लिंग', 'फ्रीकी अली', तमिल में 'Thaandavam', 'थेरी', तेलुगु में 'Yevadu' और कन्नड़ में 'द विलेन' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।