ड्रामा क्वीन राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) 25 नवंबर को 45 वां बर्थडे मना रही हैं। साल 1978 में मुंबई में जन्मी एक्ट्रेस ने डांस के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की थी ।
घर में पैसों की तंगी के चलते राखी सावंत ने 11 साल की उम्र में महज़ 50 रुपए की सैलरी पर काम शुरु किया था ।
राखी सावंत को एक्टिंग के साथ डांस का बहुत शौक था । उन्होंने मैं हूं ना जैसी फिल्मों में बेहद छोटे- छोटे रोल से अपनी शुरुआत की थी।
राखी सावंत ने डांस और अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से लाइम लाइट में रहना सीख लिया था । जल्द ही वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टॉप आइटम गर्ल बन गई ।
राखी सावंत ‘बिग बॉस’ में कंटस्टेंट के तौर पर पॉप्युलैरिटी बटोर चुकी हैं। वहीं उन्हें हर बार इस शो में बुलाया जाता है, जिसके लिए अच्छी खासी फीस दी जाती है।
राखी सावंत कई बड़े इवेंट में शिरकत करती हैं। उन्हें बतौर आयटम गर्ल पेश किया जाता है। इसके लिए वे मोटी फीस चार्ज करती हैं।
राखी सावंत कई टीवी ऐड, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राखी सावंत की नेटवर्थ तकरीबन 37 करोड़ रुपए है। उनके पास मुंबई में दो लग्जीरियस फ्लैट और एक इंडिपेंडेट बंगला भी है।
राखी सावंत के पास कई लग्जरी कारें मौजूद हैं। उनके गैराज में फोर्ड एंडेवर और वोक्सवैगन की पोलो कार मौजूद है।