Hindi

इतने करोड़ की मालकिन है Rakhi Sawant, कैसे जुटाई इतनी दौलत

Hindi

Rakhi Sawant का बर्थडे

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) 25 नवंबर को 45 वां बर्थडे मना रही हैं। साल 1978 में मुंबई में जन्मी एक्ट्रेस ने डांस के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राखी सावंत ने बचपन में शुरु किया काम

घर में पैसों की तंगी के चलते राखी सावंत ने 11 साल की उम्र में महज़ 50 रुपए की सैलरी पर काम शुरु किया था ।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों में एक्सट्रा के तौर पर शुरु किया काम

राखी सावंत को एक्टिंग के साथ डांस का बहुत शौक था । उन्होंने मैं हूं ना जैसी फिल्मों में बेहद छोटे- छोटे रोल से अपनी शुरुआत की थी।

Image credits: varindert chawla nstagram
Hindi

राखी सावंत को आते है तमाम लटके-झटके

राखी सावंत ने डांस और अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से लाइम लाइट में रहना सीख लिया था । जल्द ही वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टॉप आइटम गर्ल बन गई ।

Image credits: Facebook
Hindi

बिग बॉास हाउस की रेगुलर सेलेब्रिटी हैं राखी सावंत

राखी सावंत ‘बिग बॉस’ में कंटस्टेंट के तौर पर पॉप्युलैरिटी बटोर चुकी हैं। वहीं उन्हें हर बार इस शो में बुलाया जाता है, जिसके लिए अच्छी खासी फीस दी जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

इवेंट में शिरकत करने के बदले वसूलती हैं मोटी रकम

राखी सावंत कई बड़े इवेंट में शिरकत करती हैं। उन्हें बतौर आयटम गर्ल पेश किया जाता है। इसके लिए वे मोटी फीस चार्ज करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐड के जरिए होती है कमाई

राखी सावंत कई टीवी ऐड, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आलीशान घरों की मालिकन हैं राखी सावंत

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राखी सावंत की नेटवर्थ तकरीबन 37 करोड़ रुपए है। उनके पास मुंबई में दो लग्जीरियस फ्लैट और एक इंडिपेंडेट बंगला भी है।

Image credits: instagram
Hindi

लग्जीरियस लाइफ जीती हैं राखी सावंत

राखी सावंत के पास कई लग्जरी कारें मौजूद हैं। उनके गैराज में फोर्ड एंडेवर और वोक्सवैगन की पोलो कार मौजूद है।

Image credits: instagram

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जो World Cup Final मैच में स्क्रीन पर छाई रही

इस एक्ट्रेस की 200 करोड़ी फिल्म हुई फ्लॉप, अब है रईस घराने की बहू

बर्थडे मनाने को तैयार थे ये 7 सेलेब्स, चुपके से आ धमकी मौत

पार्टी में ईशा ने मां Nita Ambani के मुकाबले पहनी इतनी महंगी ड्रेस