97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 कैलिफोर्निया में हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थिएटर में 3 मार्च को होगा। उससे पहले जानिए उन 8 इंडिययंस के बारे में, जो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके…
Entertainment news Mar 01 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1.भानू अथैया
सबसे पहले 1982 में फिल्म 'गांधी' के लिए भानु अथैया को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
2.सत्यजीत रे
डायरेक्टर सत्यजीत रे को 1992 में एकेडमी द्वारा ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
3. गुलज़ार
गुलजार के नाम से मशहूर डायरेक्टर और गीतकार समपूरन सिंह कालरा को 2009 में 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने 'जय हो' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
4.ए. आर. रहमान
2009 में ए. आर. रहमान को 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए दो ऑस्कर बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (जय हो) का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
5. रेसूल पूकुट्टी
2009 में रसूल पूकुट्टी को 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए बेस्ट साउथ मिक्सिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
6.एम. एम. कीरवानी
2023 में फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' के लिए एम.एम. कीरवानी को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
7. चंद्राबोस
'RRR' (2023) के गाने 'नाटू नाटू' के लिए चंद्राबोस को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
8. कार्तिकी गॉन्जाल्विस और गुनीत मोंगा
'द व्हाइट एलिफेंट' (2023) के लिए कार्तिकी गॉन्जाल्विस और गुनीत मोंगा बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर मिला था।