पाकिस्तान की इकलौती हीरोइन, जो क्रिकेटर से शादी कर बनी तीसरी बीवी
Entertainment news Feb 23 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
पाकिस्तान की एक्ट्रेस क्रिकेटर की बीवी
पाकिस्तान में फिल्म और क्रिकेट के सितारों का अफेयर कम ही सुनने को मिलता है। लेकिन वहां की एक हीरोइन ऐसी है, जिसने क्रिकेटर से शादी की है।
Image credits: Instagram
Hindi
आखिर कौन है क्रिकेटर की बीवी बनने वाली वो हीरोइन
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सना जावेद। संभवतः वे पहली ऐसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिनका दिल क्रिकेटर पर आया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सना जावेद ने किस क्रिकेटर से शादी की?
सना जावेद ने जिस क्रिकेटर से शादी की है, उनका नाम है शोएब मलिक। वही शोएब मलिक, जो इससे सानिया मिर्ज़ा और उनसे पहले आयशा सिद्दीकी के शौहर रह चुके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शोएब मलिक से 11 साल छोटी हैं सना जावेद
31 साल की सना ने 2024 में शोएब मलिक (43) से शादी की। सना का जन्म 25 मार्च 1993 को सऊदी अरबिया के जेद्दा में हुआ। उनकी पहली शादी पाकिस्तानी सिंगर उमेर जसवाल (2020-2023) से हुई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
कराची यूनिवर्सिटी से हुई सना जावेद की पढ़ाई
सना जावेद ने अपनी स्कूलिंग जेद्दा के पाकिस्तान इंटरनेशनल स्कूल से की और फिर परिवार के साथ लाहौर आ गईं। कराची यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रैजुएशन किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पाकिस्तानी टीवी शोज की एक्ट्रेस हैं सना जावेद
सना जावेद ने 2012 में शो 'शहर-ए-ज़ात' से डेब्यू किया। वे 'मेरा पहला प्यार', 'प्यारे अफजल', 'मेरी दुलारी', 'ऐतराज़', 'रेमो वेड्स हीर' और 'काला डोरिया' जैसे शोज में नज़र आ चुकी हैं।