पाकिस्तान में फिल्म और क्रिकेट के सितारों का अफेयर कम ही सुनने को मिलता है। लेकिन वहां की एक हीरोइन ऐसी है, जिसने क्रिकेटर से शादी की है।
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सना जावेद। संभवतः वे पहली ऐसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिनका दिल क्रिकेटर पर आया है।
सना जावेद ने जिस क्रिकेटर से शादी की है, उनका नाम है शोएब मलिक। वही शोएब मलिक, जो इससे सानिया मिर्ज़ा और उनसे पहले आयशा सिद्दीकी के शौहर रह चुके हैं।
31 साल की सना ने 2024 में शोएब मलिक (43) से शादी की। सना का जन्म 25 मार्च 1993 को सऊदी अरबिया के जेद्दा में हुआ। उनकी पहली शादी पाकिस्तानी सिंगर उमेर जसवाल (2020-2023) से हुई थी।
सना जावेद ने अपनी स्कूलिंग जेद्दा के पाकिस्तान इंटरनेशनल स्कूल से की और फिर परिवार के साथ लाहौर आ गईं। कराची यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रैजुएशन किया है।
सना जावेद ने 2012 में शो 'शहर-ए-ज़ात' से डेब्यू किया। वे 'मेरा पहला प्यार', 'प्यारे अफजल', 'मेरी दुलारी', 'ऐतराज़', 'रेमो वेड्स हीर' और 'काला डोरिया' जैसे शोज में नज़र आ चुकी हैं।