BO पर बुरी पिटी फ़रवरी, 19 बड़ी फ़िल्में आईं, बस 3 ही बजट निकाल पाईं
Hindi

BO पर बुरी पिटी फ़रवरी, 19 बड़ी फ़िल्में आईं, बस 3 ही बजट निकाल पाईं

बॉक्स ऑफिस पर फरवरी 2025 का महीना मिला-जुला रहा है। इस माह में 19 बड़ी इंडियन फ़िल्में रिलीज हुईं, जिनमें से बॉक्स ऑफिस पर सफल सिर्फ 3 ही रही हैं। जानिए फ़रवरी का बॉक्स ऑफिस अपडेट...

6 फ़रवरी को आई Vidaamuyarchi फ्लॉप हुई
Hindi

6 फ़रवरी को आई Vidaamuyarchi फ्लॉप हुई

6 फ़रवरी को अजीत कुमार स्टारर तमिल फिल्म Vidaamuyarchi रिलीज हुई, जो 175-300 CR में बनी और वर्ल्डवाइड 135.84 CR कमाकर फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media
7 फ़रवरी को आईं 4 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर
Hindi

7 फ़रवरी को आईं 4 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर

7 फरवरी को डिजास्टर 'होशियार सिंह' (पंजाबी), लवयापा, 'बैडएस रविकुमार' और फ्लॉप 'थंडेल' (तेलुगु) रिलीज हुईं। 100 करोड़ में बनी 'थंडेल' ने दुनियाभर में 87.85 CR कमाए।

Image credits: Social Media
7 फ़रवरी को रिलीज हुईं बाकी फिल्मों का हाल
Hindi

7 फ़रवरी को रिलीज हुईं बाकी फिल्मों का हाल

'थंडेल' के अलावा 7 फ़रवरी को रिलीज हुई बाकी सभी फिल्मों की बात करें तो 'होशियार सिंह' ने 2.29 CR, लवयापा ने 9.53 CR और बैडएस रविकुमार ने 11.09 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।

Image credits: Social Media
Hindi

14 फ़रवरी को रिलीज हुईं 7 बड़ी इंडियन फ़िल्में

14 फ़रवरी को 'छावा', लैला (तेलुगु), 'दवीद' (मलयालम), 'फायर' (तमिल), ब्रह्म आनंदम (तेलुगु), 'पैनकिली' (मलयालम) और 'ब्रोमांस' (मलयालम) रिलीज हुईं, जिनमें सिर्फ 'छावा' ही चल पाई।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसा रहा 14 फ़रवरी को रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन

'छावा' वर्ल्डवाइड 549 CR+ कमाकर ब्लॉकबस्टर रही। लैला 4.86 CR, 'दवीद' 5.91 CR, 'फायर' 1.6 CR ब्रह्म आनंदम 2.1 CR, 'पैनकिली' 3.86 CR और 'ब्रोमांस' 13.99 CR कमाकर डिजास्टर रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

20 फ़रवरी को एक फिल्म रिलीज हुई, जो एवरेज रही

20 फ़रवरी को सिर्फ मलयालम की 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' रिलीज हुई, जो 12 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 24.5 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म का प्रदर्शन एवरेज रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

21 फ़रवरी को रिलीज हुईं फिल्मों में सिर्फ एक हिट

21 फरवरी को 'गेट सेट बेबी' (मलयालम), 'ड्रैगन' (तमिल), 'मेरे हसबैंड की बीवी', Nilavuku Enmel Ennadi Kobam (तमिल) और Jaabilamma Neeku Antha Kopama (तेलुगु) रिलीज हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना रहा 21 फ़रवरी को रिलीज हुई फिल्मों का हाल?

'ड्रैगन' ने  83.7CR+, डिजास्टर गेट सेट बेबी', 'मेरे हसबैंड की बीवी', Nilavuku Enmel Ennadi Kobam और Jaabilamma Neeku Antha Kopama ने क्रमशः 2.2CR, 8.75 CR, 3.52 CR, 1.91 CR कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

28 फ़रवरी को रिलीज हुई 'मजाका' की बढ़िया शुरुआत

28 फ़रवरी को तेलुगु फिल्म 'मजाका' रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: Social Media

पाकिस्तान की इकलौती हीरोइन, जो क्रिकेटर से शादी कर बनी तीसरी बीवी

Hit मशीन हैं ये 10 डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म

पाकिस्तान की 7 सबसे अमीर हीरोइनें, किसके पास है सबसे ज़्यादा दौलत?

इन 5 फिल्मों में नज़र आएंगी रश्मिका मंदाना, 4 तो इसी साल होंगी रिलीज