Hindi

साउथ का तूफान बिगाड़ने आ रहा ऋतिक रोशन की FIGHTER का गेम, महाक्लैश

Hindi

ऋतिक रोशन की फाइटर

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवटेड फिल्म फाइटर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया।

Image credits: instagram
Hindi

250 करोड़ के बजट की फाइटर

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की 250 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं।

Image credits: instagram
Hindi

25 जनवरी को रिलीज होगी फाइटर

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण वाली फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ फिल्म आ रही फाइटर का बिगाड़ने खेल

खबरों की मानें तो साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म मलाइकोट्टई वालिबन भी उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन फाइटर आ रही है यानी 25 जनवरी को।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरस्टार मोहनलाल का जलवा

मलयालम एक्टर मोहनलाल सुपरस्टार है और उनकी फिल्म देखने के लिए फैन्स हमेशा क्रेजी रहते हैं। मलाइकोट्टई वालिबन की रिलीज का भी फैन्स इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मलाइकोट्टई वालिबन के स्पेशल शो

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फैन्स के लिए मोहनलाल की मलाइकोट्टई वालिबन के स्पेशल शोज होंगे। तकरीबन 100 शोज की प्लानिंग है।

Image credits: instagram
Hindi

इतने बजे होंगे मलाइकोट्टई वालिबन के शोज

खबरों की मानें तो मोहनलाल की फिल्म मलाइकोट्टई वालिबन के शोज सुबह 6.30 बजे शुरू होंगे। फिल्म का निर्देशन लिजो जोस पेलिसरी ने किया है।

Image credits: instagram
Hindi

मलाइकोट्टई वालिबन को मिली 175 स्क्रीन

मलाइकोट्टई वालिबन 175 स्क्रीन पर रिलीज के साथ विदेशी स्क्रीन्स की अच्छी संख्या हासिल की है। केरल में बड़ी फिल्में रिलीज न होने के कारण इस फिल्म के छा जाने की उम्मीद है।

Image credits: instagram

इन 9 फिल्मों में देखें राम मंदिर की कहानी, 2 में सनी देओल का लीड रोल

कौन थे मुनव्वर राना, जो बदलाव के शायर के नाम से थे फेमस, फैमिली डिटेल

2024 की सबसे बड़ी ओपनर दूसरे दिन गिरी औंधे मुंह, बाकी 4 फिल्मों का हाल

खिलाड़ी से TV और साउथ स्टार्स तक पहुंचे आमिर की बेटी के रिसेप्शन में