भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज, XXX, मिर्ज़ापुर नहीं
Entertainment news Nov 13 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
मिर्जापुर को छोड़ा पीछे
भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज को 4 करोड़ व्यूज मिले हैं। यह वेब सीरीज मिर्ज़ापुर, सेक्रेड गेम्स, द फैमिली मैन, स्कैम 1992, पंचायत नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
ऑरमेक्स ने जारी टॉप 10 की लिस्ट
इस साल की शुरुआत में, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकिंग एजेंसी ऑरमैक्स मीडिया ( Ormax Media) ने एक सीज़न में टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट जारी की थी।
Image credits: social media
Hindi
Ormax Media है भरोसेमंद एजेंसी
Ormax Media ने रिजल्ट प्रोसेस की तो इंफर्मेशन शेयर नहीं की है, लेकिन एजेंसी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस लिस्ट परभरोसा किया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
फर्जी को मिले 4 करोड़ व्यूज
भारत की मोस्ट वॉच वेब सीरीज़ फ़र्ज़ी है, शाहिद कपूर ने इसके साथ ओटीटी डेब्यू किया था । लिस्ट के मुताबिक इसे 37 मिलियन व्यूज मिले थे। जो अब बढ़कर 4 करोड़ हो गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
विजय सेतुपति का दमदरा रोल
शो में शाहिद कपूर एक जालसाज के किरदार में हैं, इसमें विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, रेजिना कैसेंड्रा, भुवन अरोड़ा और जाकिर हुसैन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
Image credits: social media
Hindi
रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
ऑरमैक्स द्वारा जारी की गई लिस्ट में फर्जी के बाद अजय देवगन-स्टारर रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस है, जो ब्रिटिश शो लूथर का कनर्वेशन है।
Image credits: social media
Hindi
अजय देवगन की वेब सीरीज में दूसरा स्थान
रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस को लिस्ट के मुताबिक 35 मिलियन व्यूज है । प्राइम वीडियो के दो बड़े शो - मिर्ज़ापुर और पंचायत - के दूसरे सीज़न को क्रमशः 32 मिलियन और 29.6 मिलियन व्यूज मिले।
Image credits: social media
Hindi
जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स
डिज़्नी+हॉटस्टार का क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स 29.1 मिलियन व्यूज के साथ टॉप 5 में शामिल है ।