Entertainment news

18 मूवी, कमाई 659 CR, पर जनवरी में सब पर भारी रही यह फिल्म इंडस्ट्री

Image credits: Social Media

जनवरी में कुल 18 इंडियन फ़िल्में रिलीज

जनवरी 2024 में अलग-अलग भाषाओं की कुल 18 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। इन सभी फिल्मों ने मिलकर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 659.58 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस किया है।

Image credits: Social Media

सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु फिल्मों ने की

तेलुगु भाषा में 6 फ़िल्में जनवरी 2024 में आईं, जिनमें 'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' शामिल हैं। इन फिल्मों की कमाई तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर 296.71 करोड़ रुपए रही है।

Image credits: Social Media

हिंदी में 11 फ़िल्में रिलीज हुईं

हिंदी भाषा में 'फाइटर', 'मैं अटल हूं' और 'मैरी क्रिसमस' समेत 9 फ़िल्में जनवरी में रिलीज हुईं। इन सभी ने हिंदी बॉक्स ऑफिस मिलकर 212 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media

तमिल फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया

जनवरी 2024 में तमिल भाषा में 'कैप्टेन मिलर' और 'अयलान' समेत 7 फिल्में रिलीज हुईं। तमिल बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों का कलेक्शन 108.94 करोड़ रुपए रहा है।

Image credits: Social Media

50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई मलयालम फ़िल्में

मलयालम भाषा में 'Malaikottai Vaaliban' समेत तीन फ़िल्में रिलीज हुईं। मलयालम बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का साझा कलेक्शन 37.76 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Social Media

कन्नड़ फ़िल्में 2 करोड़ भी कमाने को तरसीं

कन्नड़ में 2 फ़िल्में (तेलुगु की हनुमान और तमिल की कैप्टेन मिलर) डब होकर रिलीज हुईं। दोनों फ़िल्में मिलकर कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.86 करोड़ रुपए कमा पाईं।

Image credits: Social Media

मराठी में सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई

मराठी भाषा में सिर्फ एक फिल्म 'Ole Aale' रिलीज हुई और इस फिल्म ने मराठी बॉक्स ऑफिस पर 2.31 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media

नोट :

सभी आंकड़े ट्रैड ट्रेकिंग वेबसाइट्स Sacnilk और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के आधार पर साभार लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है।

Image credits: Social Media