जनवरी 2024 में अलग-अलग भाषाओं की कुल 18 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। इन सभी फिल्मों ने मिलकर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 659.58 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस किया है।
तेलुगु भाषा में 6 फ़िल्में जनवरी 2024 में आईं, जिनमें 'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' शामिल हैं। इन फिल्मों की कमाई तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर 296.71 करोड़ रुपए रही है।
हिंदी भाषा में 'फाइटर', 'मैं अटल हूं' और 'मैरी क्रिसमस' समेत 9 फ़िल्में जनवरी में रिलीज हुईं। इन सभी ने हिंदी बॉक्स ऑफिस मिलकर 212 करोड़ रुपए की कमाई की।
जनवरी 2024 में तमिल भाषा में 'कैप्टेन मिलर' और 'अयलान' समेत 7 फिल्में रिलीज हुईं। तमिल बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों का कलेक्शन 108.94 करोड़ रुपए रहा है।
मलयालम भाषा में 'Malaikottai Vaaliban' समेत तीन फ़िल्में रिलीज हुईं। मलयालम बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का साझा कलेक्शन 37.76 करोड़ रुपए रहा।
कन्नड़ में 2 फ़िल्में (तेलुगु की हनुमान और तमिल की कैप्टेन मिलर) डब होकर रिलीज हुईं। दोनों फ़िल्में मिलकर कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.86 करोड़ रुपए कमा पाईं।
मराठी भाषा में सिर्फ एक फिल्म 'Ole Aale' रिलीज हुई और इस फिल्म ने मराठी बॉक्स ऑफिस पर 2.31 करोड़ रुपए की कमाई की।
सभी आंकड़े ट्रैड ट्रेकिंग वेबसाइट्स Sacnilk और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के आधार पर साभार लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है।