पाकिस्तानी सिंगर्स को इस समय कुछ ज्यादा ही गुस्सा आ रहा है। राहत फतेह अली खान के जूता कांड के बाद एक और सिंगर बिलाल सईद ऑडियंस ने अपना आपा खो दिया है।
सिंगर बिलाल सईद फलिया में पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (पीजीसी) के यूथ म्यूजिकल फेस्टिवल में परफॉरमेंस के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वे अपनी ही ऑडियंस पर भड़क गए।
लाइव इवेंट में बिलाल को सुनने हज़ारों की भीड़ मौजूद थी । जब शोर हद से ज्यादा बढ़ गया तो बिलाल ने अपना आपा खो दिया ।
सिंगर को सुनने के लिए फैंस ज़बरदस्त एक्साइटमेंट दिखा रहे थे। हालांकि कुछ लोग हूट भी कर रहे थे। इससे बौखलाए बिलाल सईद ने अपनी ही ऑडियंस पर माइक फेंककर मार दिया और मंच छोड़कर चले गए।
बिलाल सईद ने अपने इंस्टा पर कई पिक्स शेयर करते हुए अपने गुस्सा होने की वजह भी बताई है।
बिलाल सईद ने इसके बाद अपनी इस हरकत पर अफसोस भी किया है। सिंगर ने कहा कि उन्हें किसी भी हाल में स्टेज नहीं छोड़ना चाहिए था।
पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने ये कोई पहली बार नहीं है जब ऑडियंस में से कुछ लोग बद्तमीजी कर रहे थे। मुझे इसे इग्नोर करना चाहिए थे।