पाकिस्तानी सिंगर्स को इस समय कुछ ज्यादा ही गुस्सा आ रहा है। राहत फतेह अली खान के जूता कांड के बाद एक और सिंगर बिलाल सईद ऑडियंस ने अपना आपा खो दिया है।
Image credits: Bilal Saeed instagram
Hindi
बिलाल सईद ने उतारा फैंस पर गुस्सा
सिंगर बिलाल सईद फलिया में पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (पीजीसी) के यूथ म्यूजिकल फेस्टिवल में परफॉरमेंस के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वे अपनी ही ऑडियंस पर भड़क गए।
Image credits: Bilal Saeed instagram
Hindi
बिलाल सईद नहीं रख पाए खुद पर कंट्रोल
लाइव इवेंट में बिलाल को सुनने हज़ारों की भीड़ मौजूद थी । जब शोर हद से ज्यादा बढ़ गया तो बिलाल ने अपना आपा खो दिया ।
Image credits: Bilal Saeed instagram
Hindi
बिलाल सईद ने खोया आपा
सिंगर को सुनने के लिए फैंस ज़बरदस्त एक्साइटमेंट दिखा रहे थे। हालांकि कुछ लोग हूट भी कर रहे थे। इससे बौखलाए बिलाल सईद ने अपनी ही ऑडियंस पर माइक फेंककर मार दिया और मंच छोड़कर चले गए।
Image credits: Bilal Saeed instagram
Hindi
बिलाल सईद को आखिर क्यों आया इतना गुस्सा
बिलाल सईद ने अपने इंस्टा पर कई पिक्स शेयर करते हुए अपने गुस्सा होने की वजह भी बताई है।
Image credits: Bilal Saeed instagram
Hindi
बिलाल सईद को हुआ पछतावा
बिलाल सईद ने इसके बाद अपनी इस हरकत पर अफसोस भी किया है। सिंगर ने कहा कि उन्हें किसी भी हाल में स्टेज नहीं छोड़ना चाहिए था।
Image credits: Bilal Saeed instagram
Hindi
मंच छोड़ने को माना गलत हरकत
पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने ये कोई पहली बार नहीं है जब ऑडियंस में से कुछ लोग बद्तमीजी कर रहे थे। मुझे इसे इग्नोर करना चाहिए थे।