Hindi

Uniform Civil Code पर जावेद अख्तर की डिमांड, ये PM मोदी, BJP का नहीं

Hindi

यूसीसी पर पूरी बहस चाहते हैं जावेद अख्तर

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भारत में Uniform Civil Code के विरोधी नहीं है। बीते साल 2023 में उन्होंने कहा था कि वे भी चाहते हैं कि यूसीसी आना चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

यूसीसी के खिलाफ नहीं जावेद अख्तर

द वायर को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा था कि वे खुद यूनिफॉर्म सिविल कोड के बड़े सपोर्टर हैं। लेकिन उनके कुछ अपने तर्क हैं।

Image credits: Our own
Hindi

यूसीसी का पहले ड्राफ्ट तैयार करने की वकालत

जावेद अख्तर ने कहा था कि केंद्र सरकार को पहले Uniform Civil Code का ड्राफ्ट सभी के सामने रखना चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

जावेद अख्तर हैं महिलाओं को बराबर हक दिए जाने के सपोर्टर

शोले फिल्म के राइटर जावेद अख्तर ने कहा था कि महिलाओं की रिस्पेक्ट और gender equality को वो बेहतर समझते है, इसे फिक्स किए जाने की भी जरुरत है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्सपर्ट्स तैयार करें ड्राफ्ट

करण थापर (Karan Thapar) के साथ इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा कि यूसीसी का ड्राफ्ट नेताओं की बजाए एक्सपर्ट्स को रेडी करना चाहिए ।

Image credits: social media
Hindi

हर संस्था, धर्म के लोगों से डिस्कस कर लागू हो यूसीसी

जावेद अख्तर ने ड्राफ्ट तैयार होने के बाद देश के हर वर्ग के साथ इसे डिस्कस करने के बाद ही लागू किया जाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

कॉमन सिविल कोड नहीं है मोदी सरकार का आइडिया

जावेद अख्तर कहते हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का आइडिया बीजेपी या पीएम नरेंद्र मोदी का नहीं है। ये तो Constitution में पहले से मौजूद है।

Image credits: social media
Hindi

पहली पत्नी को कानून मुताबिक गुजारा भत्ता

जावेद अख्तर ने कहा कि वे पहले ही यूनिफॉर्म सिविल कोड केमुताबिक जी रहे हैं। मैंने अपनी पत्नी को लंबे समय तक गुजारा भत्ता दिया। हालांकि मुझे केवल 4 महीने का ही भरण पोषण देना चाहिए था

Image credits: social media
Hindi

ज़ोया- फरहान को दिया संपत्ति में बराबर हक

जावेद अख्तर ने कहा कि मैंने अपनी बेटी और बेटे में संपत्ति को बराबर-बराबर बांटा है। ये भी समान नागिरक संहिता के अनुकूल है।

Image credits: social media

दुनिया की सबसे बड़ी डिजास्टर, 1100 CR डूबे, हीरोइन हुई अंडर ग्राउंड !

2024 का सबसे बड़ा वीकेंड, एक साथ रिलीज हुईं ये 15 फ़िल्में और वेब सीरीज

कौन था यह सिंगर, जिसे 20 साल के बेटे की डेड बॉडी लेने देनी पड़ी रिश्वत

OTT पर अबतक की सबसे महंगी वेब सीरीज, जिसका बजट एनिमल-बाहुबली से ज्यादा