Kalki 2898 AD की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 200 CR से इतने पीछे, Big B चमके
Entertainment news Jun 29 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
27 जून को रिलीज़ हुई कल्कि 2898 एडी
अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि 2898 एडी 27 जून, गुरूवार को रिलीज़ हुई है ।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन का दमदार रोल
कल्कि 2898 एडी में लीड हीरो प्रभास हैं, लेकिन फिल्म में पूरे समया अमिताभ बच्चन की हो रही ही छाए रहे ।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास रहे बेअसर
प्रभास की एक्टिंग तो ठीक है लेकिन उनसे गंभीर सीन में भी कॉमेडी कराई गई है जो दर्शकों को खल रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
ओपनिंग डे पर 200 करोड़ की कमाई के किए जा रहे थे दावे
कल्कि के बारे में लगातार ये रिपोर्ट दी जा रहीं थी कि प्रभास की ये मूवी ओपनिंग डे पर 200 करोड़ रुए कमा सकती है।
Image credits: face book
Hindi
sacnilk ने जारी किए आंकड़े
कल्कि 2898 एडी मूवी ने पहले दिन 100 करोड़ ( रात 10.30 बजे ) से ज्यादा की कमाई की है। साल 2024 के लिए प्रभास की मूवी के लिए ये ओपनिंग डे का रिकॉर्ड है।
Image credits: Social Media
Hindi
दावे से बहुत दूर है कल्कि 28982 एडी
एडवांस बुकिंग और भारी भरकम बजट की वजह से फिल्म मेकर इस फिल्म के 200 करोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद जताई थी, य़े मूवी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। ये तय टारगेट का आधा है।
Image credits: face book
Hindi
कल्कि 2898 AD को नाग अश्विन ने किया डायरेक्ट
अर्जुन के किरदार में विजय देवरकोंडा ने कैमियो किया है। वहीं मृणाल ठाकुर की एक्टिंग की भी खूब तारीफें हो रही हैं
Image credits: face book
Hindi
कल्कि 2898 एडी के कैमियो एक्टर ने बटोरी तारीफें
दुल्कर सलमान, ने प्रभास के पिता का किरदार निभाया है । वे अपने किरदार में परफेक्ट दिखे हैं।