डेब्यू से बनी Star, दीं डिजास्टर मूवी, अब अमेरिका की Famous Cook
Entertainment news Feb 03 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
कॉमेडी फिल्म से बटोरी तारीफें
साल 2001 में 'style' मूवी हिट हुई थी । इसमें Tara Deshpande ने निक्की मल्होत्रा का किरदार निभाया था। उनकी कॉमिक टाइमिंग की जमकर तारीफ हुई थी ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
स्टाइल मूवी से मिली पॉप्युलैरिटी
तारा देशपांडे ने करियर की शुरुआत साल 1996 में की थी। उन्हें साल 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' से पहचान मिली, एक्ट्रेस ने अब भारत छोड़ दिया है। वे कुकिंग में हाथ आजमा रही हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
तारा देशपांडे ने छोड़ा बॉलीवुड
फिल्म 'स्टाइल' में तारा ने निक्की मल्होत्रा का किरदार निभाया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं थीं। लेकिन वह एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान नहीं बना पाईं ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अमेरीकी नागरिक से की शादी
तारा देशपांडे ने एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर अमेरिकी सिटीजन से शादी कर ली थी । अब कुकिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमा रही हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
यूट्यूब पर शेयर करती हैं नई रेसिपी
तारा देशपांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं । वे आए दिन नई-नई रेसिपी शेयर करती रहती हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अब यूट्यूबर बनी तारा देशपांडे
फैंस उनकी डिश का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वीडियो में स्टाइल फिल्म की तारा को पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बोस्टन में रहती हैं तारा देशपांडे
तारा देशपांडे अब भारत में नहीं रहती हैं, वह अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद बोस्टन में शिफ्ट हो गई हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
तारा देशपांडे का कैटरिंग का बिजनेस
तारा के पति ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है। वे बोस्टन में अपनी कैटरिंग एजेंसी संभाल रही हैं।