कौन है साउथ की यह एक्ट्रेस, जो बनेगी दुबई के यूट्यूबर की दूसरी बीवी?
Entertainment news Jul 01 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
साउथ एक्ट्रेस सुनैना करने जा रहीं शादी
रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ एक्ट्रेस सुनैना शादी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि पिछले महीने उन्होंने दुबई बेस्ड यूट्यूबर खालिद अल अमेरी से सगाई कर ली है। वे उनकी दूसरी बीवी बनेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
महाराष्ट्र में जन्मीं साउथ की पॉपुलर हीरोइन सुनैना
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, सुनैना का जन्म नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। उनका पूरा नाम सुनैना येल्ला है। ख़बरों की मानें तो उन्हें हेमाक्षी के नाम से भी जाना जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
2005 में सुनैना ने साउथ सिनेमा में एंट्री ली
सुनैना ने साउथ सिनेमा में एंट्री 2005 में तेलुगु फिल्म 'कुमार Vs कुमारी' से ली थी। 2006 में उन्होंने बेस्ट फ्रेंड्स से मलयालम सिनेमा में कदम रखा।
Image credits: Instagram
Hindi
2008 में सुनैना का कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू हुआ
सुनैना ने 2008 में 'गंगे बारे थंगे बारे' से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया और इसी साल उन्होंने Kadhalil Vizhunthen से तमिल डेब्यू किया।
Image credits: Instagram
Hindi
ज्यादातर तमिल फ़िल्में ही करती हैं सुनैना
2008 में तमिल डेब्यू करने के बाद वे मूल रूप से यहीं की हीरोइन बन गईं। उन्होंने यहां Thiruthani,Nambiar, Kaali और Regina जैसी फिल्मों में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
इन वेब सीरीज में भी दिख चुकीं सुनैना
सुनैना OTT पर तेलुगु की 'हाई प्रिस्टेस', 'मीट क्यूट' और तमिल में 'फिंगरटिप', और 'इंस्पेक्टर ऋषि' जैसी वेब सीरीज में दिख चुकी हैं। इंस्पेक्टर ऋषि इसी साल मार्च में स्ट्रीम हुई।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं सुनैना के होने वाले पति खालिद अल अमेरी?
खालिद अल अमेरी मिडिल ईस्ट के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनकी पहली शादी इन्फ्लुएंसर सलमा मोहम्मद से हुई थी, जिनसे उनका इसी साल फ़रवरी में तलाक हो चुका है।