परफॉर्मेंस के तुरंत बाद भारत से क्यों लौटीं रिहाना? खुद बताई वजह
Entertainment news Mar 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
रिहाना का गुजरात दौरा
पॉप स्टार रिहाना हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश में शामिल हुईं। उनके परफॉर्मेंस और व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया।
Image credits: Instagram
Hindi
सिर्फ दो दिन ही गुजरात में रुकीं रिहाना
रिहाना सिर्फ दो दिन ही गुजरात में रुकीं। वे गुरुवार को आईं। शुक्रवार रात उन्होंने परफॉर्मेंस दी और शनिवार सुबह यूएस के लिए रवाना हो गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
परफॉर्मेंस देकर ही क्यों लौट गईं?
रिहाना ने अब यह बताया है कि आखिर क्यों वे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्मेंस देने के बाद अगली ही सुबह भारत से यूएस के लिए रवाना हो गईं।
Image credits: social media
Hindi
रिहाना ने भारत छोड़ने की एकमात्र वजह बताई
रिहाना ने सोशल मीडिया लाइव में कहा, "मैंने भारत में बहुत अच्छा समय बिताया। मेरे पास सिर्फ दो दिन थे। मैं सिर्फ एक वजह से भारत से जा रही हूं और वह हैं मेरे बच्चे। मैं वापस आउंगी।"
Image credits: varinder chawla
Hindi
एयरपोर्ट पर पैपराजी संग दिए रिहाना ने पोज
रिहाना ने यूएस लौटते वक्त जामनगर एयरपोर्ट पर पैपराजी के साथ खुलकर पोज दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने महिला पुलिस ऑफिसर्स का शुक्रिया अदा किया और उन्हें गले भी लगाया।
Image credits: varinder chawla
Hindi
कितने बच्चों की मां हैं रिहाना
रिहाना के दो बच्चे हैं। 19 मई 2022 को रिहाना और उनके पार्टनर रॉकी के बेटे RZA Athelaston Mayers और 1 अगस्त 2023 को उनके दूसरे बेटे Riot Rose Mayers का जन्म हुआ।