Hindi

एक्ट्रेस ने 15 लोगों के सामने शूट किया था न्यूड सीन,पर्सनल Picsहुए लीक

Hindi

अमाला पॉल का जन्मदिन

अमाला पॉल ( Amala Paul )26 अक्टूबर को 32 वां Birthday सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अमाला पॉल हैं बेहतरीन एक्ट्रेस

अमाला पॉल ने मलयालम मूवी नीलाथमारा (2009) से करियर की शुरुआत की थी । उन्हें मैना (2010) में टाइटल रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार मिल चुका है।

Image credits: our own
Hindi

Amala Paul की हिट फिल्में

अमाला पॉल ने अम्मा कनक्कू (2016), हेब्बुली (2017), थिरुट्टू पयाले 2 (2017), रतसासन (2018), अदाई (2019) और द टीचर (2022) जैसी सुपरहिट फिल्मों में खुद को स्थापित करने में सफल रहीं।

Image credits: https://www.instagram.com/amalapaul
Hindi

अमाला के न्यूड सीन से हुआ था बवाल

अमाला पॉल ने साल 2019 में रिलीज हुई 'अदाई' में न्यूड सीन देकर तहलका मचा दिया था । इसमें उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी ।

Image credits: social media
Hindi

पूरे क्रू मेंबर के सामने फिल्माया था न्यूड सीन

अमाला पॉल ने 15 लोगों की टीम के सामने न्यूड सीन फिल्माया था। उन्होंने इसे सबसे मुश्किल बताया था ।

Image credits: social media
Hindi

अमाला पॉल की प्राइवेट पिक्स हुई थी लीक

साल 2020 में अमाला पॉल ने अपने लिवइन पार्टनर भवनिंदर सिंह पर बेडरूम की पिक्स लीक करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था ।

Image credits: Instagram
Hindi

शिव मंदिर में नहीं मिली थी एंट्री

अमाला पॉल को इसी साल( 2023) केरल के एर्नाकुलम में तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में घुसने नहीं दिया गया था । इसके बाद एक्ट्रेस ने कई गंभीर आरोप लगाए थे ।

Image credits: INSTAGRAM

भारत का सबसे महंगा स्टार, जिसे सेट पर सरेआम पड़ा था थप्पड़

थलापति विजय की 'Leo' का 7वें दिन बुरा हाल, बस इतने करोड़ पर सिमट गई!

थलापति विजय ने की थी आमिर खान की इस फिल्म की रीमेक, ऐसा रहा था हाल

बॉलीवुड मूवी से साउथ इंडस्ट्री ने की बंपर कमाई,रीमेक के हाउसफुल थे शो