2100 CR का मालिक, लंदन, US में घर,इतनी लग्जरी लाइफ जीता ये है कंपोजर
Hindi

2100 CR का मालिक, लंदन, US में घर,इतनी लग्जरी लाइफ जीता ये है कंपोजर

 AR Rahman 6 जनवरी 2024 को 57वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Hindi

AR Rahman 6 जनवरी 2024 को 57वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: social media
 AR रहमान भारत के पहले कंपोज़र हैं जिन्होंने ऑस्कर अवार्ड जीता है।
Hindi

AR रहमान भारत के पहले कंपोज़र हैं जिन्होंने ऑस्कर अवार्ड जीता है।

Image credits: social media
रहमान को रोजा मूवी में म्यूजिक देने के लिए 25 हजार रुपये मिले थे।
Hindi

रहमान को रोजा मूवी में म्यूजिक देने के लिए 25 हजार रुपये मिले थे।

Image credits: social media
Hindi

रोज़ा के लिए रहमान को नेशनल अवार्ड मिला था। इसके बाद वो आगे बढते रहे।

Image credits: social media
Hindi

रहमान अब एक फिल्म में संगीत देने के लिए 8 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रहमान एक लाइव कंसर्ट के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रहमान का अमेरिका और लंदन में म्यूजिक स्टूडियो हैं।

Image credits: social media
Hindi

एआर रहमान कई विदेशी फिल्मों के लिए भी म्यूजिक तैयार करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

AR RAHMAN ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी म्यूजिक दिया है।

Image credits: social media
Hindi

AR के पास 1.08 cr की जगुआर, 2.86 cr की मर्सिडीज जैसी कई कारें हैं।

Image credits: social media
Hindi

कंपोज़र एआर रहमान की नेटवर्थ तकरीबन 2100 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media

26 साल पहले बनी थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, इस वजह से ना हो सकी रिलीज

कौन है 32 साल की एक्ट्रेस, जिसने शादी के 2 महीने बाद दिखाया बेबी बंप?

दावा: इस 1000 करोड़ी सीरीज जैसा खतरनाक होगा प्रभास की SALAAR का सीक्वल

आमिर खान की बेटी का दूल्हा, शादी से पहले इस हाल में दिखे नूपुर शिखरे