Hindi

2100 CR का मालिक, लंदन, US में घर,इतनी लग्जरी लाइफ जीता ये है कंपोजर

Hindi

AR Rahman 6 जनवरी 2024 को 57वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

AR रहमान भारत के पहले कंपोज़र हैं जिन्होंने ऑस्कर अवार्ड जीता है।

Image credits: social media
Hindi

रहमान को रोजा मूवी में म्यूजिक देने के लिए 25 हजार रुपये मिले थे।

Image credits: social media
Hindi

रोज़ा के लिए रहमान को नेशनल अवार्ड मिला था। इसके बाद वो आगे बढते रहे।

Image credits: social media
Hindi

रहमान अब एक फिल्म में संगीत देने के लिए 8 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रहमान एक लाइव कंसर्ट के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रहमान का अमेरिका और लंदन में म्यूजिक स्टूडियो हैं।

Image credits: social media
Hindi

एआर रहमान कई विदेशी फिल्मों के लिए भी म्यूजिक तैयार करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

AR RAHMAN ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी म्यूजिक दिया है।

Image credits: social media
Hindi

AR के पास 1.08 cr की जगुआर, 2.86 cr की मर्सिडीज जैसी कई कारें हैं।

Image credits: social media
Hindi

कंपोज़र एआर रहमान की नेटवर्थ तकरीबन 2100 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media

26 साल पहले बनी थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, इस वजह से ना हो सकी रिलीज

कौन है 32 साल की एक्ट्रेस, जिसने शादी के 2 महीने बाद दिखाया बेबी बंप?

दावा: इस 1000 करोड़ी सीरीज जैसा खतरनाक होगा प्रभास की SALAAR का सीक्वल

आमिर खान की बेटी का दूल्हा, शादी से पहले इस हाल में दिखे नूपुर शिखरे