South Cinema

कौन है यह साधारण सा लड़का, जिससे साउथ की टॉप एक्ट्रेस ने कर ली शादी?

Image credits: Instagram

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल।

Image credits: Instagram

5 नवम्बर को अमाला पॉल की शादी की रस्में कोच्चि, केरल में हुईं।

Image credits: Instagram

अमाला पॉल की दूसरी शादी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई से हुई है।

Image credits: Instagram

अमाला पॉल के पति जगत देसाई का फिल्मी बैकग्राउंड से कोई लेना-देना नहीं।

Image credits: Instagram

रिपोर्ट्स की मानें तो जगत देसाई गोवा राज्य के रहने वाले हैं।

Image credits: Instagram

बताया जाता है कि जगत देसाई गोवा के एक लग्जरी विला में मैनेजर हैं।

Image credits: Instagram

हालांकि, जगत ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद को एंटरप्रेन्योर बताया है।

Image credits: Instagram

जगत के मुताबिक, वे इलाइट रियलिटी कंसलटेंट नाम की फर्म चलाते हैं।

Image credits: Instagram

कुछ सप्ताह पहले ही अमाला-जगत ने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था।

Image credits: Instagram

अमाला पॉल की पहली शादी तमिल डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी।

Image credits: Instagram

2014 में अमाला-विजय ने शादी की और 2017 में उनका तलाक हो गया।

Image credits: Instagram