कौन है ये खूबसूरत हीरोइन, जो करेगी 14 साल बड़े प्रभास संग रोमांस?
South Cinema May 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
14 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करेंगे प्रभास
प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' में 14 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है और यह इसी साल रिलीज की जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन यह हीरोइन, जो करेगी प्रभास संग करेगी रोमांस
'द राजा साब' में 44 साल के प्रभास संग रोमांस करने जा रही इस हीरोइन नाम है मालविका मोहनन, जो देश की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में शामिल हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
केरल में जन्मी मालविका मोहनन
मालविका मोहनन का जन्म 4 अगस्त 1993 को केरल के पय्यानूर में हुआ था। उनके पिता के. यू. मोहनन बॉलीवुड और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिनेमेटोग्राफर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
2013 में मालविका मोहनन ने किया डेब्यू
मालविका मोहनन ने 2013 में मलयालम फिल्म 'Pattam Pole' से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2017 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' से मिली थी।
Image credits: Instagram
Hindi
इन फिल्मों में नज़र आ चुकीं मालविका मोहनन
मालविका मोहनन को कन्नड़ की Naanu Mattu Varalakshmi, तमिल की मास्टर और मलयालम की Christy जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
Image credits: Instagram
Hindi
मालविका मोहनन की अपकमिंग फ़िल्में
मालविका मोहनन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 'द राजा साब' से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। उन्हें हिंदी फिल्म 'युध्रा' में भी देखा जाएगा।