तिरुपति बालाजी लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्वी मामले के बीच सुपरस्टारर और आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने सुपरस्टार कार्थी को उनके एक कमेंट के लिए फटकार लगाई है।
23 सितम्बर को कार्थी हैदराबाद एक इवेंट में पहुंचे थे, जिसमें एंकर ने उन्हें कुछ मीम्स दिखाईं। इनमें से एक लड्डू के बारे में थी। इसको देखकर ही कार्थी ने विवादित बयान दिया था।
कार्थी ने इवेंट में मीम देखने के बाद एंकर को कहा, "हमें अभी लड्डू के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। यह संवेदनशील टॉपिक हैं। हम इस पर बात नहीं करना चाहते।"
विजयवाड़ा में कार्थी के कमेंट पर निराशा जाहिर करते उन्होंने कहा, "मैं फिल्म इंडस्ट्री से कह रहा हूं कि अगर आप इस बारे में बात कर रहे हैं तो सम्मानपूर्वक बात करें, वर्ना चुप रहें।"
पवन कल्याण ने कार्थी को फटकार लगाते हुए कहा, "कृपया ऐसा कहने की हिम्मत भी मत करना। एक्टर के तौर पर मैं आपका सम्मान करता हूं। लेकिन सनातन पर कुछ बोलने से पहले 100 बार सोचें।"
कार्थी ने सोशल मीडिया पर माफ़ीनामा लिखा है। वे लिखते हैं, "डियर पवन कल्याण सर, आपके प्रति बेहद सम्मान रखते हुए अनजाने में हुई किसी गलतफहमी के लिए माफ़ी चाहता हूं।"
कार्थी ने आगे लिखा, "भगवान वेंकटेश का विनम्र भक्त होने के नाते मुझे हमारी परम्पराएं हमेशा से प्रिय रही हैं। सादर प्रणाम।"
पवन कल्याण प्रसाद में चर्वी मामले पर शुरुआत में ही ध्यान ना देने के लिए खुद को दोषी मानते हुए 11 दिन के उपवास पर हैं। इसी अनुष्ठान के तहत वे विजयवाड़ा के मंदिर पहुंचे थे।