South Cinema

साउथ के दो सुपरस्टार खेल रहे थे जुआ! तस्वीरें वायरल होते ही मचा कोहराम

Image credits: social media

महेश बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती पहुंचे क्लब ओपनिंग में

तेलुगु सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारों महेश बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती की पोकर खेलते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

Image credits: social media

बाज़ी लगाते दिख रहे महेश बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती

ताश के पत्तों के साथ पोकर खेलने वाली ये तस्वीरों ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

Image credits: social media

बिजनेसमेन ने क्लब लॉन्चिंग में किया इनवाइट

शहर के बड़े बिजनेसमेन ने क्लब लॉन्च इवेंट में दोनों एक्टर्स को इनवाइट किया था। इसकी तस्वीरें वायरल हो गईं है। वहीं दोनों के क्रिटिक्स और फैंस अब दो धड़ों में बंट गए हैं।

Image credits: social media

फैंस और क्रिटिक्स आपस में भिड़े

तस्वीरों को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "#महेशबाबू की तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं। नेगेटिविटी तेजी से फैलती है, जो इस समय दिख रही है।

Image credits: social media

फैंस ने महेश बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती को बताया गुडमेन

एक फैंस ने कॉमेंट किया, वह क्लब खोलने का फेवर कर रहे हैं, खेलने के लिए नहीं।" Chinnodu & Peddodu दोनों दिल के अच्छे हैं।

Image credits: social media

कैसीनो में स्पॉट हुए थे महेश बाबू

ये पहला मौका नहीं है जब महेश बाबू किसी क्लब में दिखाई दिए हों, इससे पहले वे कैसीनो में बाजी लगाते हुए भी नज़र आए थे।

Image credits: social media