Hindi

कौन थी यह दिग्गज एक्ट्रेस, जिसे कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला

Hindi

दिग्गज एक्ट्रेस की पीट-पीटकर हत्या

दिग्गज एक्ट्रेस कासम्माल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके सगे बेटे पी. नमकोदी ने की है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे ने क्यों की दिग्गज एक्ट्रेस की हत्या?

बताया जा रहा है कि पी. नमकोदी ने अपनी मां कासम्माल से शराब के लिए पैसे मांगे थे। लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने उन्हें इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

मदुरै के पास रहती थीं कासम्माल

कासम्माल मदुरै शहर के उसिलामपट्टी के पास अनायुर में रहती थीं। वे चार बच्चों की मां थीं, जिनमें से 52 साल का पी. नमकोदी पत्नी से तलाक के बाद बीते 15 साल से उनके साथ रह रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्सर अपनी मां कासम्माल से पैसे मांगता था बेटा

कासम्माल के बेटे पी. नमकोदी को शराब की बुरी लत लगी हुई थी। वह अक्सर अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगता था। 4 फ़रवरी 2024 को भी उसने पैसे मांगे और ना मिलने पर उसने मां को मार डाला।

Image credits: Social Media
Hindi

किस फिल्म में नज़र आई थीं कासम्माल

कासम्माल ने तमिल फिल्म 'Kadaisi Vivasayi' में महत्वपूर्ण रोल निभाया था। एम. मनिकंदानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 फ़रवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'Kadaisi Vivasayi' क्या था कासम्माल का रोल

'Kadaisi Vivasayi' में विजय सेतुपति और योगी बाबू की मुख्य भूमिका थी। फिल्म में कासम्माल ने विजय सेतुपति की मां का रोल निभाया था।

Image credits: Social Media

देश का सबसे महंगा स्टार, अगली फिल्म में हर मिनट एक करोड़ रुपए ले रहा!

रश्मिका मंदाना की 6 अपकमिंग फ़िल्में, 4 तो इसी साल हो रहीं रिलीज

2024 की सबसे कम बजट की पहली फिल्म HanuMan 300 CR पार, बनाया ये रिकॉर्ड

दावा: 1000Cr में बनेगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज