प्यार में ऐसा धोखा.. 1 ही शख्स ने 3 बार तोड़ा इस TV हसीना का दिल
TV May 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
35 साल की हुई TV की नागिन
टीवी की नागिन के नाम से फेमस अदा खान 35 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1989 में मुंबई में हुआ था। अदा ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है।
Image credits: instagram
Hindi
नागिन से फेमस हुई अदा खान
अदा खान के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियलों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो नागिन से मिली।
Image credits: instagram
Hindi
हीरोइन नहीं बनना चाहती थी अदा खान
अदा खान के बारे में कम ही जानते हैं कि वे एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती थी। एक्टिंग करने से पहले वह एक कॉल सेंटर में काम करतीं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसे मिला था अदा खान को रोल
अदा खान बेहतरन बेले डांसर और उन्होंने ऐड भी काम किया है। एक बार जब वे कॉफी शॉप में बैठी थी तो एक टीवी सीरियल डायरेक्टर ने देखते ही रोल ऑफर कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
अदा खान की पर्सनल लाइफ
टीवी सीरियलों में काम करने के दौरान अदा खान और एक्टर अंकित गेरा करीब आए। पहले सेट पर दोनों में दोस्ती और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
Image credits: instagram
Hindi
प्यार में मिला अदा खान को धोखा
अदा खान को प्यार में धोखा मिला। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अंकित के प्यार में पागल थी, लेकिन उसने उन्हें 3 बार धोखा दिया। 3 बार अदा ने अंकित को रंगे हाथ पकड़ा था।
Image credits: instagram
Hindi
टूट गया अदा खान-अंकित गेरा का रिश्ता
अदा खान को प्यार में बार-बार अंकित गेरा से धोखा मिल रहा था। आखिरकार दोनों का रिश्ता टूट गया। कहा जाता है कि अदा को छोड़कर अंकित ने शादी कर ली।
Image credits: instagram
Hindi
अदा खान का पहला शो
अदा खान ने सबसे पहले 2009 में पालमपुर एक्सप्रेस में काम किया। इसके बाद उन्होंने बहनें, अमृत मंथन, पिया बसंती रे, परदेस में है मेरा दिल जैसी सीरियलों में काम किया।