'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी भाई यानी अभिनेता गुरुचरण सिंह को गुमशुदा हुए 20 दिन हो गए हैं। लेकिन अब भी यह पता नहीं चला है कि वे कहां और किस हाल में हैं।
ताजा रिपोर्ट्स में गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि अभिनेता ने लापता होने से पहले को ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया था।
रिपोर्ट्स में लिखा है कि गुरुचरण सिंह को संदेह था कि कोई उनकी निगरानी कर रहा है। इसलिए वे बार-बार ईमेल आईडी बदल रहे थे। कहा जा रहा है कि उन्होंने 27 अलग-अलग ईमेल का इस्तेमाल किया।
हाल ही में रिपोर्ट्स में गुरुचरण सिंह के आर्थिक हालात की जानकारी सामने आई थी। दावा किया गया था कि वे 10 बैंक अकाउंट चला रहे थे और क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहते थे।
रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि गुरुचरण सिंह अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते थे और उनकी आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी।
गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। उनके पिता हरगीत सिंह ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 50 साल के गुरुचरण दिल्ली स्थित घर से मुंबई का कहकर निकले थे।
गुरुचरण सिंह ना तो मुंबई पहुंचे और ना ही घर लौटे। घर वालों के मुताबिक़, उनकी मानसिक स्थिति ठीक थी। पुलिस मामले में फैमिली मेम्बर्स और TMKOC की स्टारकास्ट तक से पूछताछ कर चुकी है।